French Open 2025: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने सेमीफाइनल मैच में अपना दबदबा बनाते हुए फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने फ्रेंच वाइल्ड कार्ड लोइस बोइसन को सीधे सेटों 6-1, 6-2 से हराकर जीत दर्ज की है। इसके बाद अब गॉफ आगामी 7 जून को खिताब जीतने की जंग में आर्यना सबालेंका से मैच खेलने वाली हैं।

कोको गॉफ की नजरें दूसरे फ्रेंच ओपन खिताब पर :-

अमेरिका की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने सिर्फ एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में अपने ग्राउंडस्ट्रोक और कोर्ट कवरेज कौशल से सभी को प्रभावित किया।

Coco Gauff

इसके चलते हुए उन्होंने बोइसन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की। अपनी इस जीत के साथ ही अब वह अपने करियर के तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल और रोलांड गैरोस में दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंच गई हैं।

लोइस बोइसन का पहला ग्रैंड स्लैम :-

इस बार लोइस बोइसन के लिए वाइल्ड कार्ड से एंट्री करते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचना एक उल्लेखनीय उपलब्धि थी। वहीं इस बार फ्रांसीसी खिलाड़ी ने अपने अप्रत्याशित सफर से घरेलू दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Coco Gauff

लेकिन इस मैच में वह गॉफ के खिलाफ संघर्ष करती दिखीं और काफी थकी हुई भी नजर आई। अपनी इस हार के बाद भी यह उनका प्रदर्शन एक आशाजनक भविष्य का संकेत देता है।

फ्रेंच ओपन 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां :-

पुरुष सेमीफाइनल: 6 जून

महिला फाइनल: 7 जून

पुरुष फाइनल: 8 जून

भारत में लाइव स्ट्रीमिंग विवरण :-

Coco Gauff

भारत में टेनिस के प्रशंसक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फ्रेंच ओपन 2025 का पूरा लाइव एक्शन देख सकते हैं। मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स चैनलों पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में किया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version