Friday, August 1

Iga Swiatek joins WTA 1000 elite with 115 wins, only Serena Williams ahead: इगा स्वियाटेक ने 2025 कनाडियन ओपन की शुरुआत जिस अंदाज़ में की, उसने साफ कर दिया कि वो सिर्फ ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि रिकॉर्ड किताबों में लगातार अपना नाम दर्ज कराने वाली एथलीट हैं।

दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चीन की हानयू गुओ को 6-3, 6-1 से हराया। यह मुकाबला स्कोरलाइन में जितना एकतरफा दिखा, उतना ही असरदार भी था।

115वीं WTA 1000 जीत, सिर्फ सेरेना उनसे आगे

यह जीत इगा के करियर की 115वीं WTA 1000 कैटेगरी में थी, और उन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ 142 मैचों में छू लिया। सेरेना विलियम्स इस आंकड़े तक इतनी तेजी से पहुंचने वाली अब तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी रही हैं, जिन्होंने 130 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

इगा अब उस क्लब में हैं जहां जगह बनाना आसान नहीं होता। अगर उनका फॉर्म इसी तरह जारी रहा, तो यह फासला भी ज़्यादा दिन नहीं टिकेगा।

लगातार 24 गेम जीतने की लय

गुओ के खिलाफ इस मुकाबले में इगा की शुरुआत बेहद तेज़ रही। पहले सेट में उन्होंने 4-0 की बढ़त ली और यहीं से एक नया आंकड़ा भी जुड़ गया। पिछले दो मैचों को जोड़कर देखें, तो स्वियाटेक लगातार 24 गेम जीत चुकी हैं।

विंबलडन फाइनल में उन्होंने अमांडा अनिसिमोवा को बिना एक भी गेम गंवाए हराया था। उससे पहले सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनचिच के खिलाफ उन्होंने आखिरी आठ गेम जीते थे। यानी स्वियाटेक का ये फॉर्म अचानक नहीं है, बल्कि लगातार बन रहा ग्राफ है।

मोनिका सेलेस के रिकॉर्ड के करीब

स्वियाटेक ने कनाडियन ओपन में जीत के साथ एक और आंकड़े में जगह बना ली है। यह उनकी लगातार 63वीं ओपनिंग राउंड जीत है, जो WTA टूर लेवल पर अब तक किसी भी मौजूदा खिलाड़ी के लिए कठिन है।

इस मामले में उनसे आगे सिर्फ मोनिका सेलेस हैं, जिन्होंने 1990 से 1996 के बीच 64 शुरुआती मैच जीते थे। अगर इगा अगला मुकाबला जीतती हैं, तो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।

कनाडा में खिताब की तलाश अब भी बाकी

इगा के करियर में अब तक कनाडियन ओपन एकमात्र ऐसा बड़ा टूर्नामेंट है जहां वह खिताब नहीं जीत सकी हैं। वह 2023 में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन पिछले साल पैरिस ओलंपिक्स के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकीं। इस बार उनकी शुरुआत जिस अंदाज़ में हुई है, उसे देखकर लगता है कि वो अधूरा सपना अब ज़्यादा दूर नहीं।

अब स्वियाटेक का सामना जर्मनी की ईवा लिस से होगा, जो दुनिया की 69वीं रैंक पर हैं। कागज़ पर मुकाबला आसान लग सकता है, लेकिन स्वियाटेक जैसी खिलाड़ी हर मैच को गंभीरता से लेती हैं। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा कि वो हार्ड कोर्ट पर फिर से ढलने की कोशिश में थीं और हर दिन खुद को बेहतर महसूस कर रही हैं।

टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version