इस वक्त भारतीय टेनिस टीम डेविस कप में हिस्सा लेने के लिए करीब 60 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान टीम ने हर भारतीय का सीना चौड़ा कर दिया है। दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को उसी के घर पर एकतरफा हरा दिया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान को शिकस्त देकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड ग्रुप-1 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। साकेत माइनेनी और युकी भांबरी व निकी पूनाचा के जीत वाले डेब्यू की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 40-0 से हराया।
युकी और साकेत ने किया शानदार प्रदर्शन
बीते शनीवार को भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल की। इसके अगले दिन यानी रविवार को युकी और साकेत ने मुजमिम्ल मुर्तजा और अकील खान की मेजबान टीम की जोड़ी को 6-2, 7-6(5) से हराकर पाकिस्तान पर भारत के दबदबे को बरकरार रखा। भारत के लिए ये मुकाबला काफी अहम था। इसलिए युगल मुकाबले के लिए अकील को बरकत उल्लाह की जगह उतारा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अतंर साफ दिखा। पाकिस्तानी जोड़ी को साकेंत की सर्वीस का सामना करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा भारत की खिलाड़ी पूनाचा को मोहम्मद शोएब के खिलाफ चौथे मैच के लिए उतारा गया। इस मैच में उन्होंने 6-3, 6-4 के अंतर से शानदार जीत हासिल की। हांलाकि इसके बाद पांचवा मैच नहीं खेला गया। चौथे मैच में विरोधी खिलाड़ी पूनाचा के सामने टिक नहीं पाए। इसके साथ ही डेविस कप में ये भारत की पाकिस्तान के खिलाफ आठवीं जीत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद यशस्वी इस खास लिस्ट में हुए शामिल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: India took revenge on the British, won the second test match by 106 runs