भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड को हरा दिया है। इस मैच में जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हो चुकी है। अब सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम ने 396 का स्कोर दिया। पहली पारी में युवा बल्लेबाज ने दौहरा शतक लगाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 पर ढेर हो गई। बाद में दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने 255 रन बनाए। अब जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 398 रन चाहिए थे। लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 ऑल आउट हो गई।
यशस्वी ने की शानदार बल्लेबाजी
दूसरे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक शतक लगाया। टीम इंडिया को 396 रन तक पहुंचाने में उन्होंने अहम योगदान निभाया। यशस्वी ने इस दौरान 209 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। खासकर अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 अहम विकेट लिए। वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारत की नजर श्रंखला अपने नाम करने पर
विशाखापट्टन टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम की 15 जनवरी से शुरु होने वाले तीसरे मैच को भी अपने नाम करने पर नजर होगी। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी वापसी करते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। अब देखना ये होगा कि आखिर ये दोनों बल्लेबाज किसकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यदि भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब होगी तो ऐसे में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप की रेस में बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: भारत ने दी कड़ी शिकस्त, पाकिस्तान के खिलाफ है आठवीं जीत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Bumrah broke his own record by dismissing 9 England batsmen