सात साल तक साथ रहे कार्लोस अल्काराज और जुआन कार्लोस फेररो का रिश्ता खत्म होने के बाद फेररो ने माना कि यह फैसला आज भी उन्हें अंदर से दुख पहुंचा रहा है।
टेनिस जगत में उस वक्त हलचल मच गई, जब मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन Carlos Alcaraz ने अपने कोच Juan Carlos Ferrero से अलग होने का ऐलान किया। यह साझेदारी करीब सात साल चली, जिसमें अल्काराज ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। इसी कोचिंग में उन्होंने छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और दो बार साल के अंत में वर्ल्ड नंबर वन बने।
2025 का शानदार साल और फिर अलगाव
साल 2025 अल्काराज के करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा। उन्होंने आठ खिताब अपने नाम किए, जिसमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल थे। इतने शानदार सीजन के बाद यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि बाहर से सब कुछ ठीक नजर आ रहा था।
कॉन्ट्रैक्ट विवाद बना असली वजह
अलगाव के बाद कई तरह की अटकलें लगाई गईं, लेकिन अब फेररो ने खुद इसकी वजह साफ कर दी है। स्पेनिश अखबार Marca को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह मामला कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी असहमति का था। फेररो के मुताबिक, हर साल की तरह कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा होनी थी, लेकिन कुछ मुद्दों पर दोनों पक्ष एकमत नहीं हो सके।
पैसों की बात को फेररो ने नकारा
कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस अलगाव के पीछे पैसों का विवाद था, लेकिन फेररो ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनके लिए कभी भी पैसा सबसे अहम वजह नहीं रहा। फेररो ने माना कि अल्काराज की टीम हमेशा आर्थिक रूप से उदार रही और शुरुआती सालों में उन्हें अच्छी हिस्सेदारी भी मिली, लेकिन यही कारण इस रिश्ते के खत्म होने की वजह नहीं बना।
भावनात्मक रिश्ता और दर्द भरा फैसला
फेररो ने यह भी स्वीकार किया कि यह रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं था, बल्कि भावनात्मक भी था। उन्होंने कहा कि इस तरह का रिश्ता एक दिन में खत्म करना आसान नहीं होता। फिलहाल वह खुद भी इस टूटन से गुजर रहे हैं और जब वह अल्काराज को टूर्नामेंट में खेलते देखेंगे, तो पुरानी यादें जरूर ताजा होंगी।
भविष्य में दोस्ती की उम्मीद
हालांकि दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, लेकिन फेररो को उम्मीद है कि समय के साथ सब कुछ सामान्य हो सकता है। उन्होंने माना कि अभी दोनों को इस फैसले को समझने और स्वीकार करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। आने वाले समय में शायद यह रिश्ता दोबारा दोस्ती में बदल सके।
अल्काराज के करियर पर बड़ा असर
फेररो की कोचिंग में अल्काराज ने किशोर प्रतिभा से आधुनिक टेनिस के महान खिलाड़ियों में अपनी पहचान बनाई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए कोच के साथ अल्काराज किस दिशा में आगे बढ़ते हैं और क्या वह अपनी सफलता की रफ्तार बरकरार रख पाते हैं।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।






