Saturday, July 12

French Open: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सारा इरानी और जैस्मीन पाओलिनी की इटली की जोड़ी ने पहली बार फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है। इसके अलावा पुरुष युगल में मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है।

इरानी और पाओलिनी ने महिला युगल खिताब :-

फ्रेंच ओपन 2025 के महिला युगल फाइनल में खेलते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त इरानी और पाओलिनी ने अन्ना डैनिलिना और अलेक्जेंड्रा क्रुनिक को 6-4, 2-6, 6-1 से हरा कर खिताब जीत लिया है। वहीं इससे पहले पिछले साल यह जोड़ी इसकी उपविजेता रही थी।

Sara Errani and Jasmine Paolini

इसके अलावा इटली की इस महिला युगल जोड़ी ने पिछले साल भी इसी स्थान पर ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। जबकि यह इरानी का महिला युगल में छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है और फ्रेंच ओपन में यह उनका दूसरा खिताब है। वहीं इससे पहले इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने रॉबर्टा विंची के साथ एक बेहद सफल जोड़ी बनाकर अमेरिकी ओपन, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत दर्ज की थी।

Sara Errani and Jasmine Paolini

इसके अलावा यह इरानी के लिए फ्रेंच ओपन में इस साल का दूसरा खिताब है। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने एन्द्रा वावसोरी के साथ मिश्रित युगल खिताब भी जीता है। इसके अलावा जैस्मीन पाओलिनी एकल वर्ग की एक शानदार खिलाड़ी हैं। क्यूंकि पिछले साल वह इस क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में उपविजेता रहीं थी।

ग्रानोलर्स और होरासियो बने पुरुष युगल विजेता :-

Marcel Granollers and Horacio Zeballos

इसके अलावा फ्रेंच ओपन में पांचवी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने फाइनल में जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की की ब्रिटिश जोड़ी को 6-0, 6-7 (5), 7-5 से हराया। वहीं इससे पहले ग्रैनोलर्स और ज़ेबालोस साल 2019 में अमेरिकी ओपन और 2021 और 2023 में विंबलडन में उपविजेता रहे थे। सेलिसबरी और स्कूप्स्की ओपन युग में ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश जोड़ी थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version