French Open: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सारा इरानी और जैस्मीन पाओलिनी की इटली की जोड़ी ने पहली बार फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है। इसके अलावा पुरुष युगल में मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है।
इरानी और पाओलिनी ने महिला युगल खिताब :-
फ्रेंच ओपन 2025 के महिला युगल फाइनल में खेलते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त इरानी और पाओलिनी ने अन्ना डैनिलिना और अलेक्जेंड्रा क्रुनिक को 6-4, 2-6, 6-1 से हरा कर खिताब जीत लिया है। वहीं इससे पहले पिछले साल यह जोड़ी इसकी उपविजेता रही थी।
इसके अलावा इटली की इस महिला युगल जोड़ी ने पिछले साल भी इसी स्थान पर ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। जबकि यह इरानी का महिला युगल में छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है और फ्रेंच ओपन में यह उनका दूसरा खिताब है। वहीं इससे पहले इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने रॉबर्टा विंची के साथ एक बेहद सफल जोड़ी बनाकर अमेरिकी ओपन, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत दर्ज की थी।
इसके अलावा यह इरानी के लिए फ्रेंच ओपन में इस साल का दूसरा खिताब है। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने एन्द्रा वावसोरी के साथ मिश्रित युगल खिताब भी जीता है। इसके अलावा जैस्मीन पाओलिनी एकल वर्ग की एक शानदार खिलाड़ी हैं। क्यूंकि पिछले साल वह इस क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में उपविजेता रहीं थी।
ग्रानोलर्स और होरासियो बने पुरुष युगल विजेता :-
इसके अलावा फ्रेंच ओपन में पांचवी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने फाइनल में जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की की ब्रिटिश जोड़ी को 6-0, 6-7 (5), 7-5 से हराया। वहीं इससे पहले ग्रैनोलर्स और ज़ेबालोस साल 2019 में अमेरिकी ओपन और 2021 और 2023 में विंबलडन में उपविजेता रहे थे। सेलिसबरी और स्कूप्स्की ओपन युग में ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश जोड़ी थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।