US Open 2024: भारत के सुमित नागल यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के पहले दौर में हार कर ही बाहर हो गए है। इस मुकाबले में उन्होंने शुरू में कई गलतियां की जिनका आखिर में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। इस मुकाबले में ग्रिक्सपुर से खेलते हुए सुमित नागल 1-6, 3-6, 6-7(8) से हार गए। अब वह इस हार के बाद यूएस ओपन 2024 के पुरुष एकल से बाहर हो गए है।
यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के पहले दौर के मुकाबले में खेलते हुए सुमित नागल को अपनी पहली सर्विस में काफी संघर्ष करना पड़ा था। तभी तो वह इस मुकाबले में नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर से सीधे सेटों में 1-6, 3-6, 6-7(8) से हार गए। वहीं इसके अलावा सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी राडू एल्बॉट के खिलाफ 6-2, 6-2, 6-4 से मुकाबला जीत कर यूएस ओपन 2024 के दूसरे दौर में पहुंच गए है।
इस पहले दौर के मुकाबले में खेलते हुए सुमित नागल ने दो घंटे और 20 मिनट तक चले मैच में दो बार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस को तोडा था। लेकिन फिर भी नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने ब्रेक प्वाइंट के 11 मौकों में से छह को भुनाया था। भारत के सुमित नागल ने इस मुकाबले में शुरुआत में कई गलतियां की जिनका आखिर में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
इसके बाद जब दूसरे सेट में भारत के सुमित नागल 3-5 से पीछे चल रहे थे तो तभी हल्की बारिश आ गई थी तब मैच को रोकना पड़ा था। फिर इसके बाद इस मुकाबले में सुमित ने कुछ अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन यह प्रदर्शन उनकी जीत के लिए काफी नहीं था। वहीं भारत के सुमित नागल पुरुष युगल में भी हार कर बाहर हो गए।
US Open 2024 मौजूदा चैंपियन कोको गॉफ ने सीधे सेटों में दर्ज की जीत :-
वहीं इसके अलावा मौजूदा चैंपियन कोको गॉफ ने भी यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के पहले मुकाबले में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इस पहले दौर के मुकाबले में कोको गॉफ ने वरवरा ग्रेचेवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराया।
वहीं इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में अमेरिका के खिलाड़ी बेन शेल्टन ने डोमिनिक थिएम को 6-4, 6-2, 6-2 से हरा दिया। इसके अलावा यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के पुरुष वर्ग में जोकोविच के अलावा आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों में चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव, छठी वरीयता प्राप्त एंड्री रुबलेव, आठवें वरीय कैस्पर रूड, नौवें वरीय और 2022 के उपविजेता ग्रिगोर दिमित्रोव तथा 12वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज़ शामिल है।
ये भी पढ़ें: आज से होगी पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत, जानें कब और कहां देख पाएंगे सभी मुकाबले