US Open 2024: यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने अपने ही देश के टेनिस खिलाड़ी लास्जो जेरे को 6-4, 6-4, 2-0 से हराया। इस मुकाबले में जेरे ने चोट के चलते हुए बीच मैच से ही हट गए। जिसके चलते हुए वह आगे बढ़ने में सफल रहे। इस मुकाबले में जोकोविच पूरे मुकाबले में अपनी सर्विस पर जूझते हुए नजर आए। इस बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में अपने 25वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश में उतरे हैं।
US Open 2024 जिमी कॉनर्स की बराबरी करने के करीब पहुंचे जोकोविच :-
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में यह 90वीं जीत रही। वहीं इसके अलावा जोकोविच चारों ग्रैंड स्लैम में 90 या उससे अधिक मैच जीतने वाले दुनिया के इकलौते टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं नोवाक जोकोविच अब केवल यूएस ओपन में सबसे ज्यादा मैच जीतने के जिमी कॉनर्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने से आठ जीत दूर हैं।
वहीं इस मुकाबले में सर्बिया के दूसरे खिलाडी लास्जो जेरे चोटिल हो गए। जिसके चलते हुए उन्होंने इस मुकाबले को बीच में ही छोड़ दिया। लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच यह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण था। इस मुकाबले में जोकोविच खुद भी शारीरिक समस्याओं से जूझते दिखे थे। जब जेरे इस मुकाबले के बीच में ही हट गए तो उसके बाद जोकोविच ने खुद यह स्वीकार किया था कि दूसरा सेट वह हार सकते थे।
वहीं इस मुकाबले में खेलते हुए नोवाक जोकोविच की 47 प्रतिशत पहली सर्विस ही सही रही। जब इस मुकाबले का दूसरा सेट चल रहा था तो तब जेरे को पेट के निचले हिस्से में दर्द शुरू हुआ। वहीं पिछले साल भी तीसरे दौर के मुकाबले में जोकोविच को जेरे के खिलाफ काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था। अब अगले दौर में जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपरिन से भिड़ेंगे।
US Open 2024 गत विजेता गॉफ भी तीसरे दौर में :-
यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में महिला एकल में गत विजेता अमेरिका की कोको गॉफ भी अपने मुकाबले को जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गई है। इस बार दूसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने तात्याना मारिया को 6-4, 6-0 से पराजित किया। इसके बाद अब तीसरे दौर के मुकाबले में उनको यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से भिड़ना है।
जिन्होंने अपने ही देश की कालिनिना को 6-1, 6-2 से हराया।वहीं पिछले यूएस ओपन की उपविजेता बेलारूस की दूसरी वरीय अरिना सबालेंका भी तीसरे दौर में पहुंच गईं। इस बार उन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में इटली की ब्रोंजेटी को 6-3, 6-1 से हराया। इस बार यूएस ओपन 2024 में 12वीं वरीय दारिया कासातकिना को अमेरिका की पेयटन स्टर्नस ने 6-1, 7-6 से हराया।
US Open 2024 बालाजी-भांबरी अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंचे :-
भारत के युगल खिलाड़ियों एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में पुरुष युगल वर्ग में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिए हैं। इस बार यूएस ओपन में बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी ने न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला को 5-7, 6-1, 7-6 से हराया। वहीं युकी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेत्ती ने स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी रियान सेजेरमैन और पैट्रिक टी को 6-3, 6-4 से मात दी। इसके बाद अब इनका सामना अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर से होगा।
ये भी पढ़ें: शीतल देवी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह