हाल में ही WWE से रिलीज कर दिए गए रिंकू सिंह राजपूत जिन्हे वीरमहान के नाम भी जाना जाता है, अभी कुछ हफ़्तों से उनको कोई भी मैच नहीं दिया गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि प्रसंशको ने सोशल मीडिया पर उन्हें इतना ज्यादा लोकप्रिय बना दिया कि इसका असर इनके करियर पर पड़ने लगा है। आपको बता कि वीर महान ने अभी तक रिंग में आने का किसी भी प्रकार का संकेत नहीं दिया है | लेकिन उन्होंने अपने आने वाले समय के लिए जबरदस्त तैयारी शुरु कर दी हैं। वीर महान (Rinku Singh) अब जब भी रिंग में वापसी करेंगे तो ये तय ही वो और ज्यादा आक्रमक नजर आएंगे। करोड़ो भारतीय फैंस की उम्मीदें इस बात पर टिकी है कि वीर महान रिंग में कब वापसी करेंगे और भारतीय प्रसंशको को लुफ़्त उठाने का शानदार मौका देंगे | 

क्या दोबारा वापसी कर पाएंगे वीर महान

पिछले कई हफ़्तों से रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान का कोई भी लाइव मुकाबला देखने को नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि अब कंपनी के पास उनके लिए आगे का कोई भी प्लान नहीं है। इस वक्त वो लोकल इवेंट्स में तो मैच खेल रहे है लेकिन फैंस उनको लाइव देखने के लिए बेकरार हैं।  

शानदार तरीके से की थी इस साल की शुरुआत

इस वर्ष के रेसलमेनिया के बाद रॉ (RAW) ने वीर महान का शानदार अंदाज में डेब्यू कराया था। उन्होंने आते ही लोकल रेसलर्स के ऊपर हमला बोल दिया ,जिससे लोकल रेसलर्स के अंदर वीर महान के प्रति डर सा भर गया था। उसके बाद वीर महान का प्रदर्शन और उनका मनोबल बढ़ता ही गया। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और WWE में अपना दबदबा लगातार बनाये रखा। वीर महान आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चित रेसलर रहे है। उसका  कारण यह भी रहा है कि उनक आक्रामक रवैया भारतीय फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया है। लोग उनके ऊपर रील्स और मिम्स भी बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर रहे है, जिससे वीर महान और भी ज्यादा चर्चित रहे हैं।

वीर महान ने कुछ इस अंदाज में किया ट्विट

WWE से रिलीज होने के बाद रिंकू सिंह के फैंस सोशल मीडिया में काफी चिंतित नजर आ रहे थें। इस पर एक बार बाद एक रिएक्शन भी मिल रहे थे। इसके पीछे का कारण रिंकू की भारत में लोकप्रियता है। अपने फैंस को रिंकू ने कुछ अपने ही अंदाज में जवाब दिया। रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “जब भारतीयों के मान सम्मान की बात आती है तो त्याग सबसे पहले आता है। अलविदा WWE. जय श्री राम।”

ये भी पढ़ें: इन तीन रेसलर्स के लिए साल 2024 की शुरुआत रही बेहद शानदार

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: These are the 5 most dangerous female wrestlers of WWE, the stakes are such that

Leave A Reply

Exit mobile version