What is Rest Day In Cricket?
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच (SL vs NZ) दो मैचों की टेस्ट सीरीज गाले में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 से 23 सितम्बर तक और दूसरा मुकाबला 26 से 30 सितम्बर तक खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिनों का होगा, जिसमें एक दिन ‘रेस्ट डे’ भी होगा।

बता दें कि, श्रीलंका में अगले महीने राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है, जो 21 सितम्बर को निर्धारित है। इसीलिए, उस दिन ओ रेस्ट डे के तौर पर रखा गया है। यानि उस दिन श्रीलंकाई खिलाड़ी वोट डालने के लिए जाएंगे, जबकि कीवी खिलाड़ी आराम करेंगे। शुक्रवार को आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यह निर्णय श्रीलंका के लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राष्ट्रपति चुनाव के अनुरूप है।

पिछले दो दशकों में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब श्रीलंका 6 दिनों टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले साल 2001 में ऐसा हो चुका है, जब जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में ‘पोया दिवस’ के चलते ‘रेस्ट डे’ निर्धारित किया गया था। बता दें कि, पोया दिवस एक तमिल शब्द है, जिसका अर्थ ‘पूर्णिमा का दिन’ होता है।
क्रिकेट में रेस्ट डे क्या होता है? | What is Rest Day In Cricket?

क्रिकेट के खेल में टेस्ट क्रिकेट में रेस्ट डे की अवधारणा कोई नई बात नहीं हैं। श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश ने भी एक बार टेस्ट मैच के दौरान रेस्ट डे निर्धारित किया था, जिसके चलते वह टेस्ट मैच 6 दिनों का हुआ था। दरअसल, दिसंबर 2008 में संसदीय चुनाव के चलते यह रेस्ट डे दिया गया था।
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड कार्यक्रम:
- श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 18 सितंबर से शुरू होगा।
- दूसरा टेस्ट मैच इसी स्थान पर 26 से 30 सितंबर तक खेला जाएगा।