Archana Kamath: Indian Star Player Archana Kamath Will Not Be Seen Playing Anymore, Surprised By Her Retirement After Amazing in Olympics
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामथ (Archana Kamath) ने संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने मात्र 24 साल की छोटी सी उम्र में इस खेल को अलविदा कह दिया। आइए जानते हैं कि उनके संन्यास लेने के पीछे की मुख्य वजह क्या है।
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामथ (Archana Kamath) ने अपनी शिक्षा के प्रति जुनून के कारण इस खेल को अलविदा कह दिया। 24 वर्षीय ओलम्पियन ने पेरिस ओलंपिक में शंदाए प्रदर्शन किया था और जियाओना के खिलाफ जीत भी हासिल किया था। कामथ ने कहा कि उनके संन्यास लेने की वजह आर्थिक कारण नही बल्कि वह शिक्षा से काफी प्रेरित हैं जिसके लिए उन्होंने यह कठिन फैसला लिया।
पेरिस ओलंपिक में किया था कमाल का प्रदर्शन

भारत की शीर्ष पैडलर अर्चना कामथ (Archana Kamath) ने शिक्षा के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ने के लिए टेबल टेनिस छोड़ दिया। 24 बर्षीय इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारत की महिला टीम की प्रमुख सदस्य थीं। उन्होंने कहा कि उनका यह निर्णय पूरी तरह से पढाई के प्रति प्यार से प्रेरित है।
उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि:
‘अगर मैंने प्रतिस्पर्धी टेबल टेनिस से संन्यास ले लिया है तो यह केवल और केवल शिक्षा के प्रति मेरे जुनून के कारण है। ऐसा नहीं है कि यह फैसला फाइनेंशियल है बल्कि मैं तो सरकार और फैंस से मिले समर्थन से अभिभूत हूं।’
कामथ ने भारत की टीम को पेरिस में क्वार्टरफाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी। जो भारतीय टेबल टेनिस के लिए एक मील का पत्थर था।

कामथ ने आगे क्या कहा?
जर्मनी से कड़ी हार के बावजूद कामथ एकमात्र ऐसी खिलाड़ी थीं जिन्होंने उच्च रेंकिंग वाली जियाओना शान के खिलाफ जीत दर्ज की थीं। कामथ के जाने से भारत में टेबल टेनिस को आगे बढ़ाने की वित्तीय व्यवहार्यता पर सवाल उठ रहे हैं।
कामथ के द्वारा दिया गया बयान:
उन्होंने मीडिया के सामने बताया कि वें किसी भी प्रकार की चिंताओ के कारण यह डिसीजन नही लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि टेबल टेनिस के साथ मेरे 15 साल बहुत शानदार रहे हैं और अपने देश के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका मिला जो मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।

उन्होंने अपने करियर के दौरान मिले समर्थन पर जोर दिया और अपनी यात्रा में मिले सहयोग के लिए कामथ ने ओजीक्यू, टॉप्स और इंडियन ऑयल जैसे संगठनों की सराहना की।
उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उस मोर्चे पर शिकायत करने का न तो अधिकार है और न ही कोई इच्छा है। ऐसा करना उन एथलीटों के लिए बेहद अनुचित होगा, जिन्होंने वास्तव में समर्थन के आभाव में संघर्ष किया है।
यह भी पढ़ें:- Manu Bhaker’s Net Worth: रॉकेट की तरह बढ़ रहा है मनु भाकर की नेटवर्थ, जानिए 60 लाख से 12 करोड़ तक का सफर