Manu Bhaker’s Net Worth is Increasing like a Rocket
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर की नेटवर्थ रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रही है। माना जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से पहले मनु की कुल नेटवर्थ सिर्फ 60 लाख रुपये थी, लेकिन अब वह 12 करोड़ के करीब पहुँच गई है।
Manu Bhaker’s Net Worth: पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर देश की शान बन चुकी हैं। उन्होंने इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। मनु तीसरा मेडल जीतने के भी बिल्कुल करीब थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह ऐसा करने से चूक गई।
Manu Bhaker’s Net Worth: मनु भाकर पर हुई पैसों की बौछार

देश के लिए दो मेडल जीतने के बाद मनु भाकर पर पैसों और ईनामो की बारिश हो रही है। इसके साथ ही उन्हें तरह के ब्रांड इंडोर्समेंट की डील भी मिली है। यही कारण है कि उनके नेटवर्थ में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में आइये जानते हैं कि पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर की कुल संपति कितनी हो चुकी है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक से पहले मनु भाकर की कुल नेटवर्थ करीब 60 लाख रुपये ही थी। मनु के इनकम का मुख्य स्त्रोत शूटिंग प्रतियोगिता से मिली ईनाम राशि के साथ कुछ ब्रांड इंडोर्समेंट रही है। लेकिन पेरिस ओलंपिक के बाद उनके आय में तेजी से विकास देखने को मिला है।
60 लाख से 12 करोड़ का का सफर

परिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर की कुल संपत्ति 12 करोड़ से अधिक हो गई है। ओलंपिक में दो ब्रांज मेडल जीतने के बाद उनके पास कई तरह के विज्ञापन के प्रस्ताव आए हैं, जिनमे से मुख्य रूप से कोल्ड ड्रिंक ब्रांड थम्सउप एक है। माना जाता है कि मनु का थम्स अप के साथ करीब 1.5 करोड़ रुपये में डील हुई है।
इसके अलावा भी मनु भाकर नथिंग इंडिया और परफोर्मेक्स के साथ भी जुड़ी हुई हैं। जिससे उनकी कमाई तगड़ी हो गई है। पेरिस ओलंपिक से पहले मनु एक विज्ञापन के लिए 8 लाख से 30 लाख रुपये चार्ज करती थी, लेकिन उनका ब्रांड वैल्यू लगभग 1.5 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है।
Manu Bhaker’s Net Worth: पिता से लिए थे 1.5 लाख रुपए

मनु भाकर ने अपने शूटिंग करियर की शुरुआत में अपने पिता से 1.5 लाख रुपये लिए थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी प्रतिभा का लिहा मनवाया और अलग–अलग संस्थाओं से उन्हें स्पोंसर मिलाना शुरू हो गया। इसके अलावा उन्हें ट्रेनिंग और इवेंट के लिए हर साल (ACTC) से भी 1,50,67,390 रुपए की आर्थिक सहायता भी मिलती रही, जिसने उनकी ट्रेनिंग और इवेंट के खर्चो में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:- 10 दिग्गज बल्लेबाज जो वनडे डेब्यू मैच में नहीं खोल पाए खाता