जब भी भारत-पाकिस्तान की टीमें मैदान पर उतरती हैं, तब दोनों देशों के फैंस का उत्साह अपने चरम पर होता है। पहले से ही भारत पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच जब खेल के मैदान पर जंग होती है तो वो मंजर देखने लायक होता है। ऐसे में जहां भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है उसे महामुकाबले का नाम दिया जाता है। इसी कड़ी में आने वाले बुधवार को यानी 9 अगस्त को एशियाई चैंपियनशिप के दौरान ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
भारतीय टीम एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दूसरी तरफ टीम पाकिस्तान को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में अपने मैच को जीतना पड़ेगा। अगर वह जीतने में कामयाब नहीं हो पाती है तो ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद करनी पड़ेगी कि जापान भी अपना मुकाबले हार जाए। अगर बात करें भारतीय टीम की तो वो शुरुआत के चार मैच में से तीन में जीत दर्ज कर अंतिम 4 में पहले ही जगह बना चुकी है। बचा हुए एक मैच जापान के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वर्तमान समय में 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर है। दूसरी तरफ टीम पाकिस्तान चार मैचों में से एक मैच में जीत एक मैच में हार और दो मैच में ड्रॉ के साथ 5 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
इन दिन हो सकता है भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
माना जा रहा है कि यदि पाकिस्तान टीम के मुताबिक परिणाम आता है तो भारत-पाकिस्तना के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 9 अगस्त 2023 को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जा सकता है। इस मैच की शुरुआत भारत में रात 08:30 बजे से हो सकती है।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ दिखाया आक्रमक खेल, 5-0 से जीता मैच
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।