IPL 2024, SRH VS PBKS: कल मंगलवार को आईपीएल में 23 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया था। यह मैच 7: 30 बजे चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रनों से हरा दिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 182 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। लेकिन इस लक्ष्य को पंजाब किंग्स की टीम हांसिल नहीं कर पाई और दो रनों से इस मैच को हार गई। इस मैच में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई।
नितीश रेड्डी ने केवल 37 गेंद खेल कर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 राण की शानदार पारी खेली। उनकी इसी धमाकेदार पारी के दम पर हैदराबाद ने पंजाब को 183 रन का लक्ष्य दिया।अब बात करते है इस युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी के बारे में। ये नितीश रेड्डी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। लेकिन नितीश रेड्डी मुख्य तौर पर बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते है।
लेकिन जरुरत पड़ने पर नितीश गेंदबाजी भी कर सकते है और टीम को उस परेशानी से उभार सकते है। सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ही अपनी टीम के साथ जोड़ा है। घरेलु क्रिकेट में नितीश रेड्डी आंध्र प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलते है। और नितीश रेड्डी ने अभी तक आंध्र प्रदेश के लिए 17 प्रथम श्रेणी मैच और 22 लिस्ट ए मैच खेले है।
आईपीएल में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने केवल दो ही मुकाबले खेले है। अपना पहला मुकाबला नितीश ने चेन्नई के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने नाबाद 14 राण की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। और आज के मैच में नितीश रेड्डी ने केवल 37 गेंद खेल कर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली।
तभी तो सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जिसमे से नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 4 चौके और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। नितीश के अलावा ट्रेविस हेड ने 21, अभिषेक शर्मा ने 16, राहुल त्रिपाठी ने 11, अब्दुल समद ने 25 और शाहबाज अहमद ने 14 रन की पारी खेली।
पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी की तूफानी पारी के दम पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाया. जिसमें रेड्डी ने 37 गेंदों में 4 चौके और पांच छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. इसके अलावा सनराइजर्स की ओर से ट्रेविस हेड ने 21, अभिषेक शर्मा ने 16, राहुल त्रिपाठी ने 11, अब्दुल समद ने 25 और शाहबाज अहमद ने 14 रन की पारी खेली.
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।