न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की टीम घोषित

Pakistan Cricket Board has announced its team for 5 matches against New Zealand. Fast bowler Mohammad Aamir has returned to the Pakistan team for these 5-match T20 series.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। टी20 विश्व कप से पहले यह टी20 सीरीज इन दोनों देशों के लिए बहूत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह टी20 सीरीज टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। तभी तो पाकिस्तान की टीम में काफी बदलाब देखने को मिला है। यहाँ पर इस बार टीम में कई पुराने चहरे देखने को मिलेंगे।

इस बार मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद पहली बार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई है। वहीं जबकि स्टार आल राऊंडर इमाद वसीम की सन्यास लेने के बाद दोबारा से टीम में वापसी हुई है। इन सभी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पाकिस्तान टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ये सभी पांचों मैच रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। वहीँ पाकिस्तान की टीम में दो अनकैप्ड खिलाडियों को भी जगह मिली है। ये खिलाडी है मोहम्मद इरफान खान और सलामी बल्लेबाज उस्मान खान।

इरफान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स की तरफ से खलते हुए 140.16 की स्ट्राइक रेट से कुल 171 रन बनाए थे। पाकिस्तान सुपर लीग में इरफ़ान खान को इमर्जिंग प्लेयर और बेस्ट फील्डर चुना गया था। इरफान खान ने अंडर-19 विश्व कप 2020 और 2022 में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था।

अब बात करते है उस्मान खान की। तो उस्मान खान पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते है। पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके है। उस्मान ने अभी तक कुल 36 टी20 मुकाबले खेले है। और हम आपको एक जरुरी बात बताना चाहते है कि उस्मान खान सलामी बल्लेबाजी के साथ – साथ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम :-
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, जमान खान।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व- हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान और सलमान अली आगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसेcricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो  YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More