RR vs GT Prediction: आज इन खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम शामिल कर बनें मालामाल
संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर की टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं। इस दौरान राजस्थान की टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है।
आईपीएल 2024 के सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 24वां मुकाबला खेला जाएगा। इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर की टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं। इस दौरान राजस्थान की टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक जीटी ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे केवल दो मुकाबलों में जीत मिली है। इन सब के बाद अब आज के लिए उस बेस्ट टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी फैंटसी टीम में शामिल कर सकते हैं।
ये दो बल्लेबाज निभाएंगे महत्वपूर्ण रोल
आज के मैच में आप अपनी फैंटसी टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और साई सुदर्शन को रख सकते हैं। गिल एक तो जीटी के कप्तान हैं और दूसरी तरफ वो किसी भी मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं। अगर बात करें साई सुदर्शन की तो जीटी की टीम में आज इंपेक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं। इस सीजन में साई सुदर्शन कुल 191 रन बना चुके हैं। वह मौजूदा सीजन से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज हैं। राजस्थान के शिमरोन हेटमायर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो चंद गेंदों में ही मैच को बदलने की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल हांलाकि इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन उनके हुनर को देखते हुए किसी भी मैच से अपनी फॉर्म को वापस ला सकते हैं।
ये विकेटकीपर आपकी टीम में जरूर होने चाहिए
आज के मैच में आपको संजू सैमसन और ऋद्धिमान साहा में से किसी एक खिलाड़ी को चुनना होगा। ये दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर के अलावा एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। मौजूदा सीजन में संजू के बल्ले से कुल 178 रन निकले हैं। इसमें से उन्होंने एक 82 रन की भी पारी खेली है। संजू के पास काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल कर रख सकते हैं।
गेंदबाज के तौर पर आज के मैच में आप अपनी फैंटसी टीम में राशिद खान, नांद्रे बर्गर, रविंचद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं। राशिद खान टी20 क्रिकेट में स्पिन के दिग्गज गेंदबाज माना जाता है। दूसरी तरफ अश्विन की कैरम बॉल का कोई भी तोड़ नहीं है। मैच के दौरान जब भी उनके कप्तान संजू सैमसन को विकेट की जरूरत होती है, तब अश्विन विकेट निकाल कर देते हैं।
RR vs GT फैंटसी टीम
विकेटकीपर- संंजू सैमसन, ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज- शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर- रियान पराग, राहुल तेवतिया
गेंदबाज- राशिद खान (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नांद्रे बर्गर
ये भी पढ़ें: आशुतोष और शशांक की दमदार पारी पंजाब को नहीं दिला पाई जीत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।