RR vs GT, IPL 2024: आज आईपीएल में 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा। यहाँ पर हम आपको बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए दिखेंगे।
हम आपको बता दें कि सजणु सैमसन की कप्तानी में राजस्थान अभी तक भी एक भी मैच नहीं हारी है। राजस्थान ने अब तक 4 मैच खेले है और चारों मैचों में उसको जीत मिली है। और राजस्थान पॉइंट टेबल में राजस्थान टॉप पर है। वहीँ गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 मैच खेले है। और 5 में से गुजरात को 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है , और 2 मैचों में गुजरात को जीत मिली है।
बात करे पॉइंट टेबल की तो इस वक़्त गुजरात पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है।अब बात करते है राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक हुए मुकाबलों के बारे में तो इस दोनों टीमों के बीच में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए है। जिसमें से अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने केवल 1 मुकाबला जीता है। जबकि गुजरात को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक गुजरात टाइटंस के खिलाफ 188 रन ही हाई स्कोर बनाया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने अभी तक 192 रन का हाई स्कोर ही बना पाया है।राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जायेगा। ज्यादातर इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायेदमंद होती है।
लेकिन यहाँ पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी काफी फायदा मिलता है। इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है, जिससे बल्लेबाजों को बाउंड्री मारने में काफी मुश्किल होती है। तभी तो ज्यादातर टीमें इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती है। इस मैदान पर अभी तक आईपीएल के कुल 52 मैच खेले गए है। इन 52 खेले गए मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 33 मुकाबले जीतें है।
जबकि राजस्थान को 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अभी तक 20 मैच जीतें है। जबकि जिस भी टीम ने बाद में बल्लेबाजी की है उस टीम ने अभी तक 35 मुकाबलों में जीत हांसिल की है।
राजस्थान और बैंगलुरु के बीच यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद होता है. हालांकि यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी फायदा मिलता है. वहीं मैदान बड़ा होने की वजह से इस ग्राउंड पर बल्ल्बोजों को बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले टीम गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेंगी।
इस मौदान पर आईपीएल के कुल 52 मैच खेले गए, जिसमें 33 मैच मेजबान टीम ने जीते और 19 मैच में मेहमान टीम को जीत मिली. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच में जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 35 जीत मिली.
अब हम बात करते है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की। हमारे अनुसार आज की राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन यह हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग11 : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), आर पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एन बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग11 : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद.
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।