SRH vs PBKS, IPL 2024: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में पंजाब में खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक था। इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को भी काफी मजा आया होगा। क्यूँकि इस मैच में पंजाब को लास्ट ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 29 रन चाहिए थे। एक वक़्त लग रहा था कि पंजाब इस मैच को जीत लेगा पर ऐसा हो नहीं सका। और पंजाब इस मैच को 2 रन के अंतर से हार गयी।
इस तरह से पंजाब को अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पंजाब के कप्तान शिखर धवन बहुत ही निराश लग रहे थे। उन्होंने कहाँ कि हम पर कई जगह पर कई गलतियां हुई जिससे हम इस जीते मैच को हार गए। वहीं शिखर धवन ने आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की इस बेहतरीन बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की।
शिखर ने कहा कि एक समय लग रहा था कि हम इस मैच को जीत लेंगे। पर ऐसा हो नहीं सका और पंजाब इस मैच को 2 रन से हार गयी।मैच ख़त्म होने बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बताय कि शशांक और आशुतोष ने टीम के लिए बहुत ही अच्छी पारी खेली है। हमारे शुरू के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। और जल्दी रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए थे।
हम पहले 6 ओवर का कोई भी फायदा नहीं उठा सके थे। और हमने अपने बहुमूल्य 3 विकेट गिरवा दिए थे। यहीं से ही हम इस मैच में काफी पिछड़ गए थे जिसके चलते अंत में हम इस मैच को गवा बैठे। हमनें हैदराबाद के बल्लेबाजों के कई कैच भी छोड़े और कई जगह हमसे मिस फील्डिंग भी हुई थी।
जिससे हमने उनको 15 – 20 रन भी फालतू के दे बैठे थे। हमारी इस बेहतरीन बल्लेबबाजी ने हमको इस मैच में काफी निराश किया। जिससे पंजाब इस मैच को हैदराबाद से हर गयी।लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपने युवा बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहाँ कि जिस तरह से हमारे युवा बल्लेबाजों ने आज बैटिंग की है उससे लगता है की ये आने वाले समय में पंजाब के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। कप्तान शिखर धवन ने शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। इस रोमांचक मुकाबले में शशांक सिंह ने 25 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंदों में 33 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।