IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इसमें खेलते हुए हर बार हर सीजन में कई रिकॉर्ड बनते है और कई रिकॉर्ड टूटते हैं। इस बीच आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे है उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के दौरान सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली है।
सुरेश रैना :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक पावरप्ले में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम पर दर्ज है। यह पारी उन्होंने आईपीएल 2014 के सीजन में खेली थी। तब उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब जो अब पंजाब किंग्स है के खिलाफ क्वालीफायर-2 में खेली थी।

उस समय उन्होंने मात्र 25 गेंद में 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। लेकिन तब 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की टीम इस मैच को 24 रन से हार गई थी। इस मैच में रैना ने पावरप्ले में ही 87 रनों की पारी खेल डाली थी। तब उनकी स्ट्राइक रेट 348 की रही थी।
ट्रेविस हेड :-
इस मामले में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए केवल 32 गेंदों पर ही 89 रन बना डाले थे।

इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर 84 रन तो पावरप्ले में ही बना लिए थे। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पावरप्ले में 125 रन की साझेदारी भी की थी।
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क :-
इस सूचि में दिल्ली कैपिटल्स टीम के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क तीसरे पायदान पर आते हैं। तब उन्होंने आईपीएल 2024 के 43वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा कर दिया था।

इस मैच में उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेल डाली थी। उनकी इस पारी में हमें 11 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले थे। इसके अलावा उन्होंने मात्र 24 गेंदों पर 78 रन तो पावरप्ले में ही बना लिए थे। इसके चलते हुए दिल्ली की टीम को इस मैच में 10 रनों से जीत भी मिली थी।
एडम गिलक्रिस्ट :-
इस मामले में डेक्कन चार्जर्स जो इस समय सनराइजर्स हैदराबाद है के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अभी भी चौथे स्थान पर आते हैं। उन्होंने आईपीएल 2009 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।

तब उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स जो अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए पावरप्ले में ही केवल 25 गेंद पर 74 रन बना डाले थे। वहीं इस मैच में खेलते हुए उन्होंने 35 गेंद में 85 रन की पारी खेली थी। तब डेक्कन चार्जर्स की टीम ने मिले 154 रन के लक्ष्य को केवल 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।