IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं आईपीएल में हर सीजन में खेलते हुए हर बार कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते भी हैं। इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं IPL में डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में।
1. शोएब अख्तर :-
आईपीएल के इतिहास में अपने डेब्यू पर सबसे पहले 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किया था। तब उन्होंने साल 2008 के आईपीएल सीजन के 35वें मैच में केकेआर की टीम के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स जो अब दिल्ली कैपिटल्स है के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में केवल 11 रन देकर 4 विकेट लेने का कारनामा किया था।

इस मैच में उन्होंने गौतम गंभीर (10), वीरेंद्र सहवाग (0), एबी डिविलियर्स (7) और मनोज तिवारी (9) को अपना शिकार बनाया था। उनके इस प्रदर्शन के चलते हुए तब केकेआर की टीम को 23 रनों से जीत मिली थी।
2. केवोन कूपर :-
इस मामले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केवोन कूपर दूसरे पायदान पर आते हैं। तब उन्होंने साल 2012 के आईपीएल सीजन के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब जो इस समय पंजाब किंग्स है के खिलाफ केवल 26 रन देकर 4 विकेट लेने का कारनामा किया था।

इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 4 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन तब इसके जवाब में पंजाब की टीम अपने 9 विकेट खोकर केवल 160 रन ही बना पाई थी। इस मैच में उन्होंने पॉल वाल्थटी (13), शॉन मार्श (7), अभिषेक नायर (10) और पियूष चावला (10) के विकेट लिए थे।
3. डेविड विसे :-
इस सूचि में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेविस विसे तीसरे नंबर पर आते हैं। इस मैच में उन्होंने साल 2015 सीजन के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ केवल 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

तब इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 7 विकेट खोकर कुल 209 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने तब अपने 7 ही विकेट खोकर 191 रन ही बनाए थे। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने तब पार्थिव पटेल (12), रोहित शर्मा (42), किरोन पोलार्ड (5) और अंबाती रायडू (0) को अपना शिकार बनाया था।
4. अश्विनी कुमार :-
इस सूचि में मुंबई इंडियंस टीम के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार अब चौथे पायदान पर आ गए हैं। इस मैच में उन्होंने केकेआर की टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने 3 ओवर की गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने केकेआर टीम के 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।

इस मैच में उन्होंने केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR की टीम केवल 116 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में MI ने अपने 2 ही विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। वहीं वह IPL डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।