IPL Records: आईपीएल के इतिहास में अभी तक कई बल्लेबाज बड़े शतक लगाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। वहीं आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कोहली ही इस लीग में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। लेकिन दूसरी तरफ इस लीग में अभी तक कुछ प्रमुख बल्लेबाज 1 भी शतक नहीं लगा पाए हैं। चलिए आज हम जानते हैं IPL में बिना शतक लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
1. महेंद्र सिंह धोनी :-
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में इस समय पहले स्थान पर आते हैं। वह इस लीग के शुरुआती संस्करण से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 267 मैच खेले हैं।

इनमें खेलते हुए उन्होंने 39.17 की बल्लेबाजी औसत और 137.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,289 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच उनका नाबाद 89 रन का सर्वाधिक स्कोर रहा है। इस लीग में उन्होंने कुल 24 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा वह 97 पारियों में नाबाद भी लौटे हैं। इस बार भी वह आईपीएल 2025 में CSK की टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं।
2. रॉबिन उथप्पा :-
इस सूचि में रॉबिन उथप्पा अभी दूसरे पायदान पर आते हैं। वह भी आईपीएल में अभी तक कोई भी शतक नहीं लगा सके थे। इस बीच उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में कुल 205 मैचों में खेलते हुए इनकी 197 पारियों में 27.51 की बल्लेबाजी औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,952 रन बनाए थे।

आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 88 रन का रहा था। वहीं आईपीएल में उन्होंने कुल 27 अर्धशतक भी लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2014 के आईपीएल सीजन में खेलते हुए 44.00 की बल्लेबाजी औसत के साथ 660 रन बनाए थे। इसके लिए तब उनको ऑरेंज कैप भी मिली थी।
3. दिनेश कार्तिक :-
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी साल 2008 के सीजन से ही आईपीएल में खेल रहे थे। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इस लीग में कुल 257 मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 234 पारियों में 26.32 की बल्लेबाजी औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4,842 रन बनाए थे।

इस बीच उनके बल्ले से 22 अर्धशतक भी आए थे। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन का रहा था। इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 182 शिकार किए थे। आईपीएल में उन्होंने 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार भी जीते थे। वहीं साल 2024 के सीजन में वह आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे।
4. फाफ डु प्लेसिस :-
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला था। इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक कुल 147 मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 140 पारियों में 36.04 की बल्लेबाजी औसत और 136.88 की स्ट्राइक रेट से 4,650 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन का रहा है। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 38 अर्धशतक भी लगाए हैं। आईपीएल 2025 के आईपीएल सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।