WI vs SA: वेस्टइंडीज ने कप्तान ब्रेंडन किंग की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते हुए वेस्टइंडीज ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेंडन किंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली। वहीँ इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज मैथ्यू फोर्डे व गुडाकेश मोती की दुमदार गेंदबाजी के दम पर ही आज इस मैच को वेस्टइंडीज 28 रनों से जीत पाई है।
इस समय जब टी 20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है तो इसके लिए ही साउथ अफ्रीका की टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज के टूर पर है। साउथ अफ्रीका इस समय वेस्टइंडीज से 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। जोकि इस टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्यूंकि इस बार का यह मेगा टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर ही होने वाला है।
इस टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला जैमेका के किंग्सटन में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकशान पर 175 रन बनाये। वेस्टइंडीज के इन 175 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी की पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई।
अब इन 3 मैचों की टी 20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने अब 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इस टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच रविवार को खेला जायेगा। इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना ही खेल रही है। वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाडी इस वक़्त आईपीएल को खेलने में व्यस्त है।
तो कई वेस्टइंडीज के खिलाडी आईपीएल के फिआल मैच जो की 26 मई को होना है के बाद इस आगामी टी 20 टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। तभी तो टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के हिसाब से इन दोनों ही टीमों के लिए काफी जरुरी है। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुवात भी अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैथ्यू फोर्डे ने क्विंटन डी कॉक आउट करके पवेलियन भेज दिया।
उसके थोड़ी देर बाद ही रोस्टन चेस ने अफ्रीकी बल्लेबाज रेयान रिकलटन को आउट कर दिया। लेकिन एक छोर पर अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स डटे रहे और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कुटाई करते रहे। लेकिन डुइसरए छोर से उनको कोई भी साथ नहीं मिला सका। तभी तो अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके और कप्तान रासी वान डर डुसैन भी छोटा सा योगदान देकर ही आउट हो गए।
उसके बाद क्रीज पर आये वियान मुल्डर को गुडाकेश मोती ने खता भी नहीं खोलने दिया। इसके अलावा बीजोर्न फॉर्टूइन, गेराल्ड कोएत्जे और ओटनील बार्टमैन भी इस मैच में अपना खता तक नहीं खोल सके। वहीँ इस मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 51 गेंद पर छह चौके और छह छक्के की मदद से कुल 87 रन बनाये। इस तरह से इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की पूरी की पूरी टीम ही केवल 147 रनों पर ही आल आउट हो गई।
इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज मैथ्यू फोर्डे और गुडाकेश मोती को तीन-तीन विकेट मिले। वहीँ इस मैच में ओबेड मैकॉय ने भी दो विकेट लिए। इस मैच में रोस्टन चेस और शमार जोसेफ को भी एक – एक विकेट मिला। इससे पहले अब बात करते है वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी करते है तो इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेंडन किंग ने काफी शानदार पारी खेली।
इस मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स भी केवल 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। जॉनसन चार्ल्स को बार्टमैन ने आउट करके वेस्ट इंडीज की टीम को पहला झटका दिया। इस मैच में फिर क्रीज के साथ आये काइल मेयर्स ने अपने कप्तान किंग का अच्छा साथ दिया। और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी निभाई।
वहीँ इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैंडन किंग को एंडिल फेहलुकवायो ने आउट करके वेस्टइंडीज को दूसरा झाका दिया। इस मैच में ब्रेंडन किंग ने 45 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से कुल 79 रन बनाये। फिर इसके बाद गेराल्ड कोएत्जे ने काइल मेयर्स को आउट किया। उनके आउट होने के बाद ही वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई।
एक छोर पर तो वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेस डटे रहे पर दूसरे छोर से विकटें लगातार गिरती चली गई। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे फ्लेचर, फेबियन एलेन, अकील हुसैन, मैथ्यू फोर्डे और गुडाकेश मोती जल्दी आउट हो गए। और इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से ओटनील बार्टमैन और एंडिल फेहलुकवायो ने वेस्टइंडीज के तीन – तीन बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन को भेजा। इस मैच में गेराल्ड कोएत्जे ने भी एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: विराट के समर्थन में उतरा उनका एक खास दोस्त, आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी
1 Comment
Pingback: Who will win in the great match, will the ball show wonders or will the bat create a blast, know the pitch report