USA vs BAN: अमेरिका में ह्यूस्टन के मैदान पर जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में अमेरिका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हरा दिया है। इस मैच को अमेरिका की टीम ने 6 रनों से जीता। इस तरह से पहली बार ही खेलते है इस अमेरिका की नई नवेली टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है।
इस तरह से इन तीन मैचों की टी 20 सीरीज में अमेरिका की टीम अब 2-0 से आगे चल रही है। इस बार टी 20 वर्ल्डकप 2024 का आगाज 1 होने से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में ही होना है। तभी तो बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिका की यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। तभी तो अमेरिका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इस सीरीज को जीता है।
अमेरिका की टीम पहली बारे ही किसी विश्व कप में हिस्सा ले रही है। लेकिन इससे पहले ही अमेरिका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अमेरिका की टीम ने लगातार बांग्लादेश की टीम को 2 मैचों में हरा कर इस टी 20 सीरीज पर ही अब अपना कब्ज़ा कर लिया है।
इस दूसरे टी 20 मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीँ इस मैच में टॉस हारने के बाद अमेरिका की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम ने कुल 144 रन बनाये। जब इस छोटे से 145 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम बनाने के लिए मैदान पर उतरी तो यह छोटा सा लक्ष्य भी बनाने में वह सफल नहीं हो सकी।
और बांग्लादेश की पूरी की पूरी टीम केवल 19.3 ओवर में 138 रन पर आल आउट हो गई। अमेरिका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी 20 मैच को भी 6 विकेट से जीता था। पहले मैच में अमेरिका की जीत के हीरो रहे थे कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह। लेकिन अब दूसरे मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले। इस दूसरे टी 20 मैच में कोरी एंडरसन केवल 11 रन बनाकर ही आउट हो गए।
जबकि हरमीत सिंह इस मैच में अपना खता तक नहीं खोल सके। इस मैच में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल और स्टीव टेलर सकाष के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी। तभी तो इस मैच में अमेरिका की टीम 153 रन बना पाई। इस मैच में अमेरिकी बल्लेबाज एरोन जोन्स ने भी मोनांक पटेल के साथ मिलके तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की काफी महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
इस दूसरे टी 20 मैच में अमेरिका की जीत के हीरो रहे केकेआर के पूर्व तेज गेंदबाज अली खान। इस मैच में अली खान ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को आउट करके बैकफुट पर धकेल दिया। जिसके चलते ही अमेरिका की टीम को इस टी 20 सीरीज में कब्ज़ा करने में काफी मदद मिली।
टी 20 क्रिकेट में अमेरिका की बांग्लादेश के खिलाफ यह पहली सीरीज जीत है। तभी तो बांग्लादेश के खिलाफ इन तीन मैचों की टी 20 सीरीज पर अमेरिका ने अभी 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। तभी तो इस टी 20 सीरीज में आगामी टी 20 विश्व कप 2024 से पहले काफी मजबूती मिलने वाली है। क्यूंकि अबकी बार इस टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है।
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं वो भारतीय महिला पहलवान, जिन्होंने मेडल के साथ-साथ जीता फैंस का दिल