Australian Open Badminton: ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने अपने मुकाबले को जीतकर एक अच्छी शुरुआत की है। भारत का यह खिलाड़ी इस समय 5 वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है। तभी तो पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एचएस प्रणय ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को सीधे सेटों में 21-10, 23-21 से हरा दिया है। अब एचएस प्रणय का अगला मुकबला इस्राइल के बैडमिंटन खिलाड़ी मिशा जिल्बरमैन से होगा।
Australian Open Badminton अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी जीते अपने मुकाबले :-
Australian Open Badminton वहीं इस टूर्नामेंट में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, समीर वर्मा और किरन जॉर्ज ने भी अपने – अपने मुकाबलों को जीत कर अब अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में आकर्षी कश्यप ने यूक्रेन की खिलाड़ी पोलीना बुहरोवा को सीधे सेटों में 21-14, 21-11 से हराया।

Australian Open Badminton इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में मालविका बंसोड़ ने भी अपने देश की साथी खिलाड़ी को सीधे 21-10, 21-8 से हराया। अनुपमा उपाध्याय ने भी इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में मलयेशिया की खिलाड़ी वांग लिंग चिंग कोसीधे 21-14, 23-21 से हराया। इस टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी किरन जॉर्ज ने कनाडा के जियाओ डांग शेंग को 21-17, 21-10 से हराया।

Australian Open Badminton इस टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भारत के समीर वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के बैडमिंटन खिलाड़ी रिकी तांग को सीधे 21-10, 21-10 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। वहीं इसी के साथ इस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल में भारत की पति और पत्नी की जोड़ी बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने मलयेशिया की वांग तिएन सी और लिम च्यू सिएन को सीधे 21-17, 21-19 से हराया।

Australian Open Badminton इस टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भारत की इमाद फारूकी सामिया ने ताईवान की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पाई यू पो को कड़ी टक्कर तो दी लेकिन इस मुकाबले को जीत नहीं पाई। इस मुकाबले में इमाद फारूकी सामिया ताईवान की पाई यू पो से सीधे 23-21, 13-21, 22-24 से हार गई।

ये भी पढ़ें: जानिए यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप का पिछला संस्करण किस टीम ने जीता था ?