Euro 2024: यूईएफए यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का 17वां संस्करण – Euro 2024 इस बार जर्मनी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट 14 जून से शुरू होगा। वहीं यूरो 2024 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। इसका यह फाइनल मुकाबला बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन में खेला जाएगा।
Euro 2024 कौन है मौजूदा यूरो चैंपियन ? :-
यूईएफए यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन 11 शहरों में किया गया था। लेकिन इस बार अकेला जर्मनी ही इस टूर्नामेंट को करवा रहा है। लेकिन हम पिछले संस्करण के विजेता की बात करें तो उस समय इटली ने इस खिताब को जीता था। और इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनकर उभरा था। लेकिन तब कोविड – 19 महामारी के चलते हुए इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम बाधित हो गया था। इसी के चलते हुए फिर यह प्रतियोगिता 2021 में सम्पन्न हुई थी।
Euro 2024 यूरो 2020 के फाइनल में इटली ने किसे हराया? :-
Euro 2024 इस मुकाबले के फाइनल में इटली की टीम ने पेनल्टी शूटआउट से खिताब को जीता था। उस समय इटली ने वेम्बली स्टेडियम में हुए पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को हराकर अपना दूसरा यूरो खिताब जीता। वहीं 53 वर्षों में खेलते हुए यह इटली का पहला खिताब था।

Euro 2024 उस समय इस प्रतियोगिता की मेजबानी इंग्लैंड ने भी की थी। तब इंग्लैंड की टीम ने खेलते हुए लेफ्ट-बैक ल्यूक शॉ के ज़रिए गोल करके अपने स्कोर की शुरुआत की थी। इस मुकाबले में इटली ने अनुभवी डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची को पीछे छोड़ा था जिन्होंने काफी नजदीक से गोल किया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम और इटली की टीम का स्कोर 1-1 रहा था।

इसके बाद इस मुकाबले का खेल शूटआउट तक खिंचा था। इस फाइनल मुकाबले में इटली के गोलकीपर ने दो गोल बचाकर इटली को चैंपियन बनाया था। उस समय इटली के गोलकीपर ने जियानलुइगी डोनारुम्मा ने जादोन सांचो और बुकायो साका की दोनों पेनल्टी बचाई थी। इस मुकाबले में इटली के गोलकीपर एक हीरो बनकर उभरे थे।
Euro 2024 वहीं इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफ़ाइनल में डोनारुम्मा ने स्पेन के खिलाफ जीत में काफी अहम रोल निभाया था। उन्होंने स्पेन के खिलाफ शूटआउट में इटली को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। उस समय डोनारुम्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। तब इस तरह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पाने वाले वो पहले गोलकीपर बन गए थे।

ये भी पढ़ें: ऐसे क्रिकेटर्स जिनकी बीवियों ने भी खेला है इंटरनेशनल क्रिकेट, एक जोड़ी ने तो उठाया है वर्ल्ड कप ट्रॉफी
2 Comments
Pingback: Australian Open Badminton: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने की ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्
Pingback: EURO CUP 2024: यूरो कप में पैसों की बरसात, जानें क्यों इन टी