Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर कर दिया है। इसी बीच अब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस बार के टी 20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में भी नहीं पहुंच पाई है और इस मेगा टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है।

सोमवार को खेले गए सुपर 8 के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली। और भारत की इस जीत में काफी अहम योगदान दिया था। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने रोहित की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनको रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है।
Rohit Sharma रोहित शर्मा के लिए क्या बोलीं एलिसा हिली? :-
Rohit Sharma यह टी 20 विश्व कप 2024 इस बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। क्यूंकि इस बार के टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई है। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली, जो कि खुद भी एक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर है , उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। इसी बीच उन्होंने कहा कि उनको रोहिर शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी पसंद है।

Rohit Sharma इसी बीच एलिसा हीली ने कहा कि, ” मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी पसंद है , रोहित शर्मा इस समय सबसे बेहतरीन स्ट्राइकरों में से एक हैं, एक बार जब रोहिर मुकाबले में चल जाते है , तो तब रोहित शर्मा को रोक पाना वाकई काफी मुश्किल होता है, हिटमैन शार्ट बॉल के काफी महान खिलाड़ी भी है, इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने भारत के लिए अविश्वसनीय शुरुआत दिलाई है.”
Rohit Sharma रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के ओवर में की थी छक्कों की बारिश :-
Rohit Sharma इस टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस मुकाबले में पहले तो रोहित ने केवल 19 गेंद पर ही फिफ्टी लगाई और फिर उसके बाद उन्होंने 41 गेंद पर 92 रनों की पारी खेली।
Rohit Sharma इस पारी में रोहित शर्मा ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी मिचेल स्टार्क ने ही लिया था। लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले में स्टार्क की जमकर कुटाई भी की थी। इस मुकाबले में जब मिचेल स्टार्क भारतीय पारी का तीसरा ओवर डालने आए थे तो तब रोहित शर्मा ने उनको अपनी रडार पर लिया।

Rohit Sharma ने उनके इस ओवर में 1 चौका और 4 छक्के लगाकर टोटल 29 रन कूट डाले। अब भारत के हाथों सुपर 8 के इस मुकाबले में मिली हार के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले पर ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल का टिकट निर्भर करता था। लेकिन इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसके चलते हुए अब ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें इस मेगा टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए अंपायर्स का ऐलान, भारत-इंग्लैंड मैच के लिए यह करेंगे
1 Comment
Pingback: SA vs AFG, T20 WORLD CUP 2024: क्या बारिश के चलते रद्द होगा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला? जानें