EURO CUP 2024 Italy Vs Croatia
Italy Vs Croatia:इटली ने प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
यूरो कप 2024 में इटली ने क्रोएशिया को ड्रा पर रोककर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इटली के स्टार खिलाड़ी मात्तिया जकानी ने स्टापेज टाइम के आखिरी मिनट में गोल करके मुकाबले को 1-1 से ड्रा करवा दिया। इस गोल को करने के साथ ही अपनी टीम इटली को नॉक आउट में जगह दिलाने में कामयाब रहें।

इससे पहले क्रोएशिया के लिए लुका मोड्रीक ने दूसरे हाफ में गोल करके यूरो कप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गये हैं, जैसे ही उन्होंने ये ऐतिहासिक गोल किया, वहां पर उपस्थित सभी फैंस खड़े होकर उनका अभिवादन करने लगे। इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला लेकिन लुका ने इसका जश्न नही मनाया।बता दें कि क्रोएशिया की नॉकआउट चरण में पहुचनें की राह कठिन हो गई है, अब उसे दूसरे मैचों के नतीजे अपने पक्ष में आने की दुआ करनी होगी।
Italy Vs Croatia:लुका मोड्रिक के नाम रिकॉर्ड

लुका मोड्रिक ने यूरो कप 2024 इटली के खिलाफ खेले गये मैच में एक अनोखा इतिहास रच दिया है। दरअसल, 38 साल 289 दिन के मोड्रिक ने 55वें मिनट में रिबाउंड पर गोल दागकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड इससे पहले आस्ट्रिया इविका वास्टिक के नाम था, जिन्होंने यूरो कप 2008 में पोलैंड के खिलाफ गोल करके बनाया था, उस वक्त वो 38 साल 257 दिन के थे।
क्रोएशिया के लिए 2006 में डेब्यू करने वाले मोड्रीक 178 मैच खेल चुके हैं इटली को प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए ड्रा की जरूरत थी और क्रोएशिया को इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत थी। क्रोएशिया के 3 मैच में सिर्फ 2 ही अंक है और अब तीसरे स्थान के सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए उसे बाकी मैच के नतीजों का इंतजार करना होगा। इटली का सामना प्री-क्वार्टरफाइनल में शनिवार को स्विट्जरलैंड से होगा।
Italy Vs Croatia: पूरी टीम बदलने के बावजूद जीता स्पेन
दिन के अन्य मैच में स्पेन ने तो कमाल ही कर दिया। दरअसल, इस मैच में उतरने से पहले स्पेन ने अपनी पूरी टीम ही बदल दी थी, बावजूद इसके स्पेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अल्बानिया को 1-0 से हरा दिया।

पहले ही प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी स्पेन की टीम ने शुरुआत में ही अपनी टीम में 10 बदलाव किए। स्पेन ने साल 2008 के बाद पहली बार ग्रुप चरण के तीनों मैच जीते है और ये स्पेन के खिलाड़ियों के कलिए बहुत ही गर्व की बात होगी और आने वाले मुकाबलें के लिए हौसला भी बढ़ा होगा।
स्पेन ने साल 2008 में यूरो कप का खिताब अपने नाम किया था। स्पेन के लिए एकमात्र गोल 13वें मिनट में फेरान टोरेस ने किया, आपको बता दें कि अब अल्बानिया की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए किसी भी हाल में एक ड्रा की जरुरत थी,लेकिन यह ऐसा करने में असफल रहीं।
यह भी पढ़ें :-Joao Cancelo’s Gorgeous Fiance : बॉलीवुड की हसीनाएं तो कुछ भी नहीं, असली ‘परी’ तो इस खिलाड़ी की मंगेतर है
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024 Anuj Agrawal