आईपीएल 2023 का समापन आखिर लंबे इंतजार के बाद खत्म हो गया। सोमवार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा में आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम को पांचवी बार आईपीएल का खिताब दिलवाया। फाइनल मुकाबले की अंतिम दो गेंदों पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और सामने रविंद्र सर जडेजा थे। उन्होंने पांचवी गेंद पर छक्का लगाया इसके बाद एक गेंद पर सीएसके को 4 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा की अंतिम गेंद पर जडेजा की पैर पर जा कर लगी और देखते ही देखने वो गेंद बाउंड्री तक पहुंच गई। जैसे ही ये चौका लगा तो माहौल देखने लायक था। मैदान के चारों तरफ सीएसके और धोनी के नारे लग रहे थे।
अबकी बार पांचवी ट्रॉफी
हालांकि इस मैच में कप्तान धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन उनके लिए फैंस का प्यार फिर भी कम ना दिखा। फैंस बस धोनी के मैदान पर देखना चाहते थे। धोनी के आउट होते ही एक वक्त लग रहा था कि ये मुकाबला गुजरात टाइटंस की झोली में जा सकता है। लेकिन दूसरी तरफ चेन्नई के शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने ऐसा नहीं होने दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मुश्किल स्तिथि में खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी आईपीएल के इतिहास का चैंपियन बनाया। अब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। ये दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल में पांच-पांच बार ट्रॉफी को अपने नाम करने करने में कामयाब हुई है।
Happy Tears 🥹#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁pic.twitter.com/jf05fszEDA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
जश्न में डूबे धोनी के चीते
जडेजा के अंतिम गेंद पर चौका मारने के बाद का माहौल देखने लायक था। जैसे ही डग आउट में बैठे खिलाड़ियों ने देखा की जीत मिल चुकी है, तो ऐसे में वह बड़े ही जोश के साथ मैच के हीरो जडेजा की तरफ दौड़ने लगे। लेकिन जडेजा अपनी ही लय टीम के कप्तान धोनी की तरफ दोड़ रहे थे। जैसे ही वो धोनी के पास पहुंचे तो धोनी ने उन्हें बड़ी ही शान के साथ गले लगाया। ये दृश्य देखने लायक था। सीएसके के खिलाड़ियों के अलावा फैंस भी इस ऐतिहासक क्षण के गवाह बने। पूरे मैदान से फैंस जोर-शोर से धोनी व उनकी टीम सीएसके के लिए नारे लगा रहे थे।