Saturday, July 12

जर्मन ओपन 2024 में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की तरफ से आकर्षी और सतीश करुणाकरण बीते बुधवार को जर्मन ओपन 2024 सुपर 300 में क्रमश: वुमेंस सिंगल और मेंस सिंगल इवेंट के 16वें राउंड में पहुंच गए हैं। बीते दिन आकर्षी कश्यप ने युक्रेन की पोलिन बुहरोवा को मात दी। दूसरी तरफ सतीश करुणाकरण ने भी उनसे अपर रैंक वाली इजाराइल की मिशा जिल्बरमैन को हराया था। इस वक्त पोलिना बुहरोवा दुनिया में 43वें  नंबर की खिलाड़ी हैं और कश्यप ने उन्होंने 63 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी। भारत के खिलाड़ी ने पहले गेम 21-23 से गंवा दिया और फिर वापसी करते हुए अगले दो गेम को 21-17, 21-11 के अंतर से जीता।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारत की तरफ से शंकर मुथुसामी मेंस सिंगल के 16वें राउंड में पहुंच गए हैं। वो कनाडा के पांचवे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ब्रायन यांग से 21-15, 18-21, 13-21 के अंतर से शिकस्त खा गए। मुथुसामी ने मंगलवार को क्वालिफिकेशन राउंड में दो जीत के बाद मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया था।  उनके अलावा अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुतेश की मिक्स डब्ल्स की जोड़ी गोह सून हुआत और लाई शेवोन जेमी की दुनिया की 14वें नंबर की जोड़ी से सीधे मुकाबले में 12-21, 14-21 के अंतर से हार गई।

ये भी पढ़ें: जब कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार बनी थी विश्व चैंपियन

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version