Tuesday, August 19

Asia Badminton Championship: भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में अपना शानदार आगाज किया है। इस समय दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी भारत की सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-19 से हरा दिया है। इसके बाद अब उनका प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबला दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से होने वाला है।

पीवी सिंधू ने जीत के साथ किया आगाज :-

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में अपना जीत के साथ आगाज किया है। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया की ईस्टर नुरुमी वारडोयो को हरा दिया है।

PV Sindhu
PV Sindhu

इसके चलते हुए उन्होंने इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है। जबकि दूसरी तरफ लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर इस टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

जापान की खिलाड़ी से होगा सिंधू का अगला मैच :-

pv sindhu
pv sindhu

इस समय दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी भारत की सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-19 से हरा दिया है। वहीं इसके बाद आज सिंधू का प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से सामना होने वाला है।

लक्ष्य और प्रणय को मिली हार :-

भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पहले दौर में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता चीनी ताइपे के ली चिया हाओ के खिलाफ हार मिली। इस मैच में उनको सीधे गेम में 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। जबकि भारत के अन्य पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय को भी पहले ही दौर में चीन के झू गुआंग ल्यु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Lakshya Sen
image source via getty images

इन दोनों के बीच यह मैच एक घंटा और आठ मिनट तक चला। इस मैच में प्रणय को चीनी खिलाड़ी ने 16-21 21-12 11-21 से हराया। जबकि भारत के किरण जॉर्ज ने कजाखस्तान के दमित्री पनारिन को 35 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा महिला एकल में भारत की आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय भी अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

HS Prannoy
image source via getty images

जबकि महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू के खिलाफ सीधे गेम में 35 मिनट तक चले मैच में 11-21 13-21 से हार मिली। वहीं पुरुष युगल में हरिहरन अमसाकरुनन और रूबन कुमार रेथिनासभापति ने मधुका दुलानजाना और लाहिरू वीरासिंघू की श्रीलंका की जोड़ी को सिर्फ 19 मिनट तक चले मैच में ही 21-3 21-12 से हरा दिया। इसके अलावा पृथ्वी कृष्णमूर्ति राय और साई प्रतीक की भारतीय जोड़ी को चियु सियांग चीह और वेंग चीन लिन की जोड़ी के खिलाफ 19-21 12-21 से हार मिली।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version