Monday, August 18

John Cena-Virat Kohli: इस मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं इस समय तक वह अपनी टीम आरसीबी के लिए इस मौजूदा सत्र में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में खेले गए चार मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 164 रन बनाए हैं।

जॉन सीना हुए विराट कोहली के मुरीद :-

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के 16 बार के चैंपियन जॉन सीना भी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं।

इसके लिए उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टा हैंडल से किंग कोहली की एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जॉन सीना का मशहूर पोज देते देखा जा सकता है। तभी तो अब यह पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन भी विराट कोहली के इस व्यवहार के फैन हो गए हैं।

आरसीबी ने साझा की विराट की खास पोस्ट :-

John Cena
John Cena

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस समय तक वह अपनी टीम आरसीबी के लिए इस मौजूदा सत्र में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में खेले गए चार मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 164 रन बनाए हैं।

John Cena
John Cena

इस बीच अभी हाल ही में आरसीबी की टीम ने भी अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से गिफ्ट की गई अंगूठी दिखाते देखा गया था। वहीं इस अगूंठी को पहले हुए उन्होंने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना का पोज कॉपी करते हुए देखा गया था। इसके बाद उनके सभी फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया।

बीसीसीआई ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को यादगार तोहफा :-

इस वीडियो में जिस अंगूठी को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं वह उनको अभी हाल ही में बीसीसीआई ने भेंट की थी। क्यूंकि अभी हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था।

इस आयोजन के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों की टी20 विश्व कप 2024 की जीत को यादगार बनाते हुए टीम के सदस्यों को खास अगूंठी तोहफे में दी थी। यह अगूंठी सोने और हीरे से बनी है। वहीं इस अंगूठी की खासियत यह है कि इसमें अशोक चक्र बना हुआ है और शीर्ष पर खिलाड़ियों का नाम उनके जर्सी नंबर के साथ अंकित है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version