Pro Boxing: भारतीय स्टार मुक्केबाज निशांत देव का पेशेवर सर्किट में अभी भी शानदार अभियान जारी है। इस बार भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने छह दौर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें तीनों जज ने उनके पक्ष में 60-54 अंक दिए। वहीं भारतीय स्टार मुक्केबाज देव का यह दूसरा पेशेवर मुकाबला भी था। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने दबदबे वाली जीत दर्ज की है।
निशांत देव ने जोस्यू सिल्वा को हराया :-
भारत के स्टार मुक्केबाज निशांत देव ने पेशेवर सर्किट पर भी अपना शानदार अभियान जारी रखा है। उन्होंने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर में सुपर वेल्टरवेट वर्ग के एक मैच में मैक्सिको के जोस्यू सिल्वा को सर्वसम्मत फैसले से हरा दिया है। इस बार भारतीय मुक्केबाज देव ने छह दौर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है।

इसमें मैच के तीनों जज ने उनके पक्ष में 60-54 अंक दिए। इसके अलावा भारतीय मुक्केबाज का यह दूसरा पेशेवर मुकाबला भी था। इसमें उन्होंने अपने दबदबे वाली जीत दर्ज की है। वहीं इस बार यह मुकाबला रिचर्डसन हिचिन्स और जॉर्ज कंबोसोस जूनियर के बीच हुए हाई प्रोफाइल मुकाबले के अंडरकार्ड (मुख्य मुकाबले के साथ होने वाला मुकाबला) के रूप में खेल गया था।

इस बार भारतीय मुक्केबाज निशांत देव नॉकआउट करने में असमर्थ रहे थे। लेकिन फिर भी उन्होंने मुक्कों के अपने बेहतरीन चयन से सभी को प्रभावित किया। वहीं इस जीत के बाद अब भारतीय स्टार मुक्केबाज निशांत देव ने कहा है कि, “मैं सिर्फ नॉकआउट के लिए नहीं खेलता हूँ बल्कि अपने कौशल को और बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं।

इससे मैंने सीखा है कि मुझे रिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है और मुकाबला जीतना है। इसके अलावा मैं विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में कई दौर के मुकाबले खेलने का आदी हूं। लेकिन अभी यह मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत है। इसलिए मैं अब भी सीख रहा हूं। इसके बाद अब मैं अगले स्तर तक पहुंचना चाहता हूं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।