Thursday, July 17

Mike Tyson Admits Ongoing Health Struggles After Jake Paul Fight: बॉक्सिंग के दिग्गज माइक टायसन ने अपनी सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व हेवीवेट चैंपियन ने कबूल किया कि वह जेक पॉल के खिलाफ नवंबर में हुई फाइट के बाद अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं। 2005 में संन्यास लेने के बाद टायसन ने जब रिंग में वापसी का ऐलान किया, तो यह खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी।

Mike Tyson vs Jake Paul

58 वर्षीय माइक टायसन और 28 वर्षीय जेक पॉल की फाइट पहले जुलाई में होनी थी, लेकिन टायसन की तबीयत बिगड़ने के कारण इसे नवंबर तक टाल दिया गया। हालांकि, मुकाबले के दौरान टायसन अपनी पुरानी लय हासिल नहीं कर सके। वह शुरुआती दो राउंड में जोश में दिखे, लेकिन इसके बाद उनकी ऊर्जा कम होती चली गई। इसके बाद, पॉल ने मुकाबले में पूरी तरह दबदबा बनाया और शानदार जीत दर्ज की।

इस मुकाबले को नेटफ्लिक्स पर भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, यह फाइट 100 मिलियन से अधिक बार देखि जा चुकी है और लाइव स्ट्रीम के दौरान 65 मिलियन का पीक व्यूअरशिप भी दर्ज किया गया था।

माइक टायसन बोले – “अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हूं”

Mike Tyson Admits Ongoing Health Struggles After Jake Paul Fight

हाल ही में टायसन ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में अपनी सेहत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन यह नहीं कह सकता कि मैं 100 फीसदी ठीक हो गया हूं।”

इससे पहले दिसंबर में उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स रेडियो को बताया था कि उन्हें मुकाबले की ज्यादातर बातें याद नहीं हैं। टायसन ने कहा था, “मुझे फाइट ज्यादा याद नहीं है, मैं बीच में थोड़ा ब्लैंक हो गया था।

उन्होंने फाइट से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया साझा करते हुए बताया, “मैंने अब तक फाइट नहीं देखी है। मुझे सिर्फ इतना याद है कि पहले राउंड के बाद जब मैं वापस आया तो जेक ने झुककर कुछ किया… यही आखिरी चीज है जो मुझे याद है।”

टायसन ने फाइट से पहले अपने स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि, जून में एक फ्लाइट के दौरान उन्हें अल्सर का गंभीर अटैक आया था, जिससे उनकी जान तक खतरे में पड़ गई थी।

टायसन ने उस समय कहा था, “मैं लगभग मरने वाला था। मुझे आठ ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने पड़े। मैंने अस्पताल में आधा खून खो दिया और 25 पाउंड वजन कम हो गया था।”

हालांकि, टायसन इस फाइट को अपनी जीत मानते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने मुकाबला भले हारा, लेकिन मैं खुद को विजेता मानता हूं। मेरे बच्चों ने मुझे रिंग में 28 साल के युवा फाइटर के खिलाफ 8 राउंड तक टिकते हुए देखा। यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

जेक पॉल ने Mike Tyson को बताया था अपना अच्छा दोस्त

फाइट के बाद टायसन और पॉल के बीच एक खास मुलाकात भी देखने को मिली। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों की मुलाकात हुई, जहां उनके बीच कोई मनमुटाव नजर नहीं आया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में टायसन जेक पॉल के कंधों पर चढ़ते दिखे। इस मजेदार पल को पॉल ने X पर पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया- “BEST FRIENDS”

जेक पॉल से फाइट के बाद क्या आगे रिंग में लौटेंगे टायसन?

जेक पॉल से फाइट के बाद से माइक टायसन की भविष्य की योजनाओं को लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि, उनकी सेहत को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुकाबला उनके करियर का आखिरी प्रोफेशनल फाइट हो सकता है। लेकिन माइक टायसन के करियर को देखते हुए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि ‘आयरन माइक’ को किसी भी वक्त रिंग में वापसी करते देखना कोई नई बात नहीं होगी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version