कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (Commonwealth Games 2026) में पुरूष क्रिकेट (Cricket) को शामिल किए जाने की चाह रखने वाले क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, समिति ने आगामी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट से क्रिकेट सहित कई अन्य चर्चित खेलों को हटाने का फैसला किया है। भारतीय फैंस के लिए यह और भी बुरी खबर है, क्योंकि क्रिकेट में भारत को एक मेडल जरूर मिल सकता था।
गौरतलब हो कि, पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल, भारत ने सिल्वर मेडल और इंग्लैंड ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह माना जा रहा था कि, जिस तरह से एशियन गेम्स में पुरूष क्रिकेट को शामिल किया गया था, ठीक उसी तरह कॉमनवेल्थ गेम्स में भी यह खेल शामिल किया जाएगा, लेकिन अब उन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स का 23वां संस्करण 23 जुलाई से 2 अगस्त तक ग्लासगो में आयोजित किया जाएगा। इस मल्टीनेशनल मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट में कुल 10 खेलों के अलग-अलग इवेंट खेले जाएंगे। इसमें 74 देशों के 3000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Cricket के अलावा ये खेल भी नहीं होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का हिस्सा
समिति ने यह फैसला लिया है कि, क्रिकेट के अलावा, हॉकी, बैडमिंटन, शूटिंग, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, रेसलिंग और रोड रेसिंग भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का हिस्सा नहीं होंगे। कहा जा रहा है कि, इस स्पोर्ट्स इवेंट को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है, जिसके चलते कुछ बड़े खेलों को बाहर रखा गया है।
बता दें कि, साल 1966 के बाद यह पहली बार होगा, जब बैडमिंटन कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं होगा। इसके अलावा, स्क्वैश और हॉकी 1998 से और टेबल टेनिस 2002 से लगातार कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा रहा है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में ये खेल होंगे शामिल
आयोजकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में एथलेटिक्स और पैरा-एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बाउल्स और पैरा-बाउल्स, स्विमिंग और पैरा-स्विमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, ट्रैक साइकिलिंग और पैरा-ट्रैक साइकिलिंग, नेटबॉल, वेटलिफ्टिंग और पैरा-पावरलिफ्टिंग, जूडो, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल शामिल होंगे।
Commonwealth Games 2026 से कई खेलों के बाहर होने से भारत को लगा बड़ा झटका
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।