SL vs IND: Who is Jeffrey Vandersay?
श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के 6 विकेट झटकने वाले जेफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) भारत के खिलाफ पहले भी एक मुकाबला खेल चुके हैं, लेकिन उस मुकाबले में चोटिल होने के चलते उन्हें लंबे समय तक वनडे क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा था। वहीं, भारत के खिलाफ अपने करियर के दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
वांडरसे ने कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपने शुरूआती 7 ओवरों में ही 6 विकेट चटका डाले और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। उनके अलावा, कप्तान चरिथ असलंका ने भी दूसरे छोर से उनका बखूबी साथ दिया।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 208 रन बनाकर ही सिमट गई। लगभग पूरी भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक अनुभवी स्पिनर की आंधी में उड़ गई। वह स्पिनर कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के 34 वर्षीय अनुभवी जेफ्री वांडरसे हैं, जिन्होंने कोलम्बो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 10 ओवरों में मात्र 33 रन खर्च करते हुए 6 विकेट लेकर मैच का रूख पलट दिया।
श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 3 सालों में पहली बार भारत के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता। उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शिवम दूबे जैसे अहम बल्लेबाजों का विकेट लिया।
बता दें कि, वांडरसे इस सीरीज से पहले स्टैंडबाई पर रखे गए थे, ताकि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर वह उनकी जगह ले सकें। पहले वनडे मैच के बाद वानिंदु हसरंगा के चोटिल होने के चलते उन्हें दूसरा वनडे मैच में खेलने का मौका दिया गया था। उन्होंने अपने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं कि कौन हैं जेफ्री वांडरसे, जिन्होंने भारत के खिलाफ शानदार स्पेल फेंका?
कौन हैं जेफ्री वेंडरसे ? | Who is Jeffrey Vandersay?
34 वर्षीय श्रीलंकाई गेंदबाज जेफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने उसी साल दिसम्बर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। हालांकि, लंबे अंतराल के बाद उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला।
वांडरसे ने अपने करियर में अब तक 23 वनडे, 15 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय और 1 टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 33, 7 और 2 विकेट चटकाए हैं।
भारत के खिलाफ अपने करियर के पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए थे वांडरसे
बता दें कि बीते दिन खेला गया मैच इंडिया के खिलाफ जेफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) का दूसरा मैच था। इससे पहले उन्होंने इंडिया के खिलाफ जो मैच खेला था, उसमे वह चोटिल हो गए थे और स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए थे।
विराट कोहली का शॉट रोकते हुए वे बॉउन्ड्री पर अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी से बुरी तरह टकरा गए थे। टक्कर लगने से उनको काफी चोट आई थी, जबकि साथी खिलाड़ी को भी बहुत चोट लगी थी। बाद में, दोनों खिलाड़ियों को स्ट्रेचर की सहायता से मैदान के बाहर ले जाया गया था।
साल 2018 में हो चुकें हैं सस्पेंड
जेफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) साल 2018 में एक साल के लिए सस्पेंड कर दिए गए थे। दरअसल, उन पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की थी। उन्हें एक साल के लिए सस्पेंड करते हुए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया था।
वेस्टइंडीज टूर के दौरान उन पर मैच से एक रात पहले चुपके से होटल से निकलकर नाईट क्लब में दोस्तों के साथ मजे करने का दोषी पाया गया था। रात भर वे नाईट क्लब में ही रहे, शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की गई और उन्हें वापस श्रीलंका भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें:- टॉप 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट