Thursday, January 22

ये 7 भारतीय खिलाड़ी इस साल कह सकते हैं क्रिकेट को अलविदा, टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल

भारतीय टीम से कई अच्छे खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बहुत से खिलाड़ियों की उम्र बहुत अधिक नहीं है, लेकिन वे लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी तब ही संभव है, अगर वोअच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र अधिक हो गई है और वे अपने क्रिकेट करियर के संन्यास वाली लाइन पर चल रहे हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी करना अब दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष ये इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं 7 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो इस साल संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

2026 में ये 7 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

7. हनुमा विहारी

हनुमा विहारी का क्रिकेट करियर टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित रहा है। इन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं। जुलाई 2022 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेला था और उसके बाद से युवा बल्लेबाज़ों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला। विहारी को 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट में उनकी जुझारू पारी के लिए याद किया जाता है।

6. मोहम्मद शमी

35 साल के मोहम्मद शमी ने अब तक भारतीय टीम की तरफ़ से 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शमी ने आखिरी बार 2023 में भारतीय टीम की तरफ़ से खेला था। तब से वे टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस साल वे अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

5. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक समय टीम इंडिया की सबसे घातक स्पिन गेंदबाज़ी जोड़ी माना जाता था। चहल ने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। युजी  2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन साल 2023 के बाद उन्हें एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम में चहल की वापसी बहुत मुश्किल है।

4. उमेश यादव (Umesh Yadav)

उमेश यादव 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए वे काफी कम मैच खेलते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 288 विकेट चटकाए हैं। उमेश एक वक्त टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माने जाते थे।

3. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)

ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम की ओर से आखिरी मैच 2021 में खेला था। ईशांत ने अब तक कुल 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 434 विकेट लिए हैं। काफी समय से बाहर रहने के बाद ईशांत की टीम में वापसी नामुमकिन के बराबर है। वे साल 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

2. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

38 साल के अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी अब लगभग असंभव मानी जा रही है। अब तक रहाणे ने टीम इंडिया की तरफ़ से 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन, 90 वनडे मैचों में 2962 रन और 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 375 रन बनाए हैं। अभी भी वे मुंबई की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इस साल वे रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

1. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वे फॉर्म से बाहर नज़र आ रहे हैं। अब तक उन्होंने टीम इंडिया की तरफ़ से 89 टेस्ट, 210 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगर जडेजा का फॉर्म लगातार ऐसा ही रहता है, तो वे संभावित रूप से 2026 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। रवींद्र जडेजा पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर, SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट हूं। मुझे फीचर राइटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन में काफी दिलचस्पी है। मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से एम.ए. इन जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत सिद्धिविनायक टाइम्स में जूनियर हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में की और वर्तमान में ABC वर्ल्ड मीडिया में फीचर राइटिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन पर कार्यरत हूं। कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ मैं वर्डप्रेस वेबसाइट पर ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, ग्राफिक डिजाइन (कैनवा), और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुशल हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version