अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (AFG vs SA 1st ODI) में अफगान टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराकर इतिहास रच दिया। अफगानों की इस जीत में युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar), राशिद खान (Rashid Khan) और फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqui) की अहम भूमिका रही। हालांकि, फारूकी (4/35) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Fazalhaq Farooqui (AFG vs SA 1st_ODI)

AFG vs SA 1st ODI: पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 106 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी टीम

शारजाह में खेले गए पहले वनडे मैच में, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा, क्योंकि वह 33.3 ओवरों में ऑलआउट हो गए। उनकी ओर से वियान मल्डर ने 84 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 16 से ज्यादा रन नहीं बना सका। ब्योर्न फार्टुइन प्रोटियाज के लिए 16 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

अल्लाह गजनफर और फजलहक फारूकी ने की घातक गेंदबाजी

Allah Ghazanfar (AFG vs SA ODI)

इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर और फजलहक फारूकी ने घातक गेंदबाजी की और मात्र 36 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। हालांकि, मल्डर ने अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की, लेकिन वह भी फारूकी की गेंद का शिकार बने।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 7 ओवरों में एक मेडन के साथ 35 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा, 18 वर्षीय युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर ने 10 ओवरों में 2 मेडन के साथ मात्र 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने भी 4 ओवरों में 2 मेडन के साथ 30 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।

AFG vs SA 1st ODI: अफगानिस्तान ने 6 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

अफगानिस्तान ने 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवरों में 6 विकेट से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। अफगानिस्तान की ओर से इस मैच में गुलबदीन नायब ने 27 गेंदों पर नाबाद 34* और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 36 गेंदों पर नाबाद 25* रन बनाए।

AFG vs SA 1st ODI

बता दें कि, अफगानिस्तान ने पिछले 12 महीनों में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी SENA देशों को हराने का कारनामा किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया को और अब वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। यह भी बता दें कि, अफगान टीम अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के अलावा सभी टेस्ट खेलने वाले देशों को हराने का कारनामा किया है।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version