Monday, July 7

बीते सोमवार को भारतीय टीम ने पड़ोसी देश नेपाल के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम नेपाल को 10 विकेट रहते मात दी। इस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए, लेकिन बारिश ने कुछ देर के लिए मैच में खलल डाली। जिसका नतीज ये हुआ कि भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में 10 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से कुल नाबाद 74 रन बनाए। वहीं, दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 67 रन बनाए।

मैच की शुरुआत में घबराहट थी- रोहित शर्मा

हांलाकि भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद भी भारतीय कप्तान के ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर लग रहा है कि वो इस जीत से ज्यादा खुश नहीं हैं। कप्तान रोहित ने जीत के बाद कहा कि, मैच के शुरुआत में उन्हें घबराहट थी। उन्होंने कहा- मैंने पहले फ्लिक-स्वीप जानबूझकर नहीं मारा, दरअसल मैं इसे फाइन चिप करना चाहता था, लेकिन आजकल के बल्ले काफी अच्छे हैं। जब हम यहां पर आए तो हमें पता चला कि हमारा विश्व कप 15 कैसा होने वाला है। एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था, क्योंकि यह केवल दो गेम थे।

हमारी फील्डिंग खराब थी- रोहित शर्मा

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि लेकिन किस्मत से हमें पहले गेम में बल्लेबाजी करने और दूसरे गेम में गेंदबाजी करने का मौका मिला। जिससे हमारे लिए यह एक पूरा गेम बन गया। अभी भी बहुत काम बाकी है। हमारी टीम में बहुत से खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर से लय में लौटने में समय लगेगा। हार्दिक और ईशान ने पिछले गेम में हमें ठीकठाक स्कोर तक पहुंचाने में काफी मदद की। आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी। हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: टी-20 में नंबर वन, वनडे में बुरा हाल, क्या कहता है सूर्य कुमार का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version