Monday, August 4

Nightwatchman Akash Deep scores fifty in ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने बल्ले से ऐसा कमाल किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। नाइटवॉचमैन के तौर पर क्रीज पर आए आकाश दीप ने 66 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की स्थिति को बेहद मजबूत बना दिया।

तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ, तो भारत को शुरुआती विकेटों के नुकसान के बाद स्थिरता की ज़रूरत थी। ऐसे में आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रन जोड़ते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।

सीरीज़ में रिकॉर्ड 18वीं शतकीय साझेदारी

आकाश दीप और जायसवाल की इस साझेदारी ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यह इस सीरीज़ की 18वीं शतकीय साझेदारी रही, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ में इस सदी की सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 2003-04 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 17 शतकीय साझेदारियां हुई थीं।

अमित मिश्रा के बाद आकाश दीप का कारनामा

आकाश दीप का यह अर्धशतक बतौर नाइटवॉचमैन किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 2011 के बाद पहली बार आया है। आखिरी बार यह कारनामा अमित मिश्रा ने ओवल में ही इंग्लैंड के खिलाफ करते हुए 84 रन बनाए थे।

94 गेंदों पर 66 रनों की यह पारी उस समय खत्म हुई जब जेमी ओवरटन ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक वह अपनी भूमिका को बखूबी निभा चुके थे।

दिग्गजों को पछाड़ा, इंग्लैंड में रचा नया कीर्तिमान

इस पारी के साथ ही आकाश दीप ने कुछ जाने-माने भारतीय खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड में शिखर धवन ने 14 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। रविचंद्रन अश्विन और गौतम गंभीर के नाम भी यहां कोई पचासा नहीं है। वहीं आकाश दीप ने केवल अपनी पहली सीरीज़ में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली।

यह आंकड़ा बताता है कि जब टीम को सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तब आकाश दीप ने ज़िम्मेदारी उठाई और दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया।

जायसवाल की पारी भी रही अहम

आकाश दीप के साथ यशस्वी जायसवाल ने भी पूरी समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और एक छोर को संभाले रखा। जायसवाल फिलहाल अच्छी लय में हैं और क्रीज़ पर जम चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज़ में एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं और एक बार फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी क्लास दिखाई है।

भारत की स्थिति बेहद मजबूत

तीसरे दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 177 रन बना लिए थे, जिसमें जायसवाल टिके हुए हैं और कप्तान शुभमन गिल उनके साथ हैं। पहली पारी में बढ़त मिलने के बाद भारत की पकड़ अब मैच पर मजबूत होती जा रही है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि स्कोर को और आगे ले जाकर मैच को अपने पक्ष में पूरी तरह मोड़ लिया जाए।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version