England vs India 2025 Test series equals record for most hundred-run partnerships: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 2025 की टेस्ट सीरीज़ नतीजों के लिहाज से जितनी रोमांचक रही, आंकड़ों के लिहाज से उतनी ही ऐतिहासिक भी साबित हुई है। इस सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय साझेदारी की बदौलत ना सिर्फ मजबूत स्थिति हासिल की है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई है।
रूट और ब्रूक के बीच हुई शतकीय साझेदारी इस सीरीज की 19वीं 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी रही, जिससे यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों वाली सीरीज़ बन गई है। इस साझेदारी ने 2025 की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ को उस ऐतिहासिक सूची में शामिल कर दिया, जिसमें अब तक सिर्फ दो ही सीरीज़ शामिल थीं।
इस सीरीज से पहले पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1957/58) और इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (1967/68) सीरीज़ में कुल 19 बार शतकीय साझेदारियाँ हुई थीं। अब भारत और इंग्लैंड की यह सीरीज़ तीसरी बन गई है, जहां दोनों टीमों की ओर से मिलाकर 19 बार 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी दर्ज हुई।
भारत ने रखा 374 रनों का लक्ष्य, इंग्लैंड जीत की दहलीज पर
ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाई और 106 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इस मुश्किल परिस्थिति में रूट और ब्रूक ने धैर्य के साथ खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला और 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली।
साझेदारियों के दम पर चमकी पूरी सीरीज़
इस सीरीज़ में दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी ने बेहतरीन संतुलन दिखाया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत ने मिलकर कई बार मजबूत साझेदारियाँ कीं। वहीं इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ब्रूक, और स्टोक्स जैसे बल्लेबाज़ों ने भी अहम मौकों पर लंबी साझेदारियाँ निभाईं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।