Sunday, July 6

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हांलाकि कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा के शतक और सरफराज खान के डेब्यू की चर्चा हो रही है। लेकिन इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। हांलाकि ध्रुव जुरेल ने 46 रन की छोटी पारी खेली लेकिन उन्होंने इस दौरान अच्छे तरीके से उनकी काबिलियत को बताया। उनकी पारी के दौरान सबसे शानदार शॉर्ट मार्क वुड की गेंद पर मारा। उन्होंने वुड को सचिन तेंदुलकर के अंदाज में छक्का लगाया। इस शॉट के द्वारा उन्होंने अपनी असली टेलेंट से सबको परिचित करवाया।

जुरेल ने दिखाया अपना दम

ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी बिल्कुल टेस्ट अंदाज में खेली। उन्होंने शानदार अंदाज से 104 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। इस मैच में ध्रुव से पहले नाइटवॉचमैन की भूमिका निभाने के लिए कुलदीप को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। लेकिन जैसे ही कुलदीप का विकेट गया तो इसके बाद डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल ने बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं दिखाई। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे पहला रन जेम्स एंडरसन की गेंद पर खाता खोला तो मार्क वुड की करीब 146 kmph की रफ्तार वाली गेंद पर सचिन तेंदुलकर के अंदाज में छक्का लगाया।

ध्रुव ने अपनी पारी में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद के खिलाफ दो छक्के भी जड़े। एक वक्त लग रहा था कि वो आसानी से अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैच के 124वें ओवर में लेट कट खेलने के चक्कर में ध्रुव विकेट के पीछे अपना कैच  थमा बैठे। कुछ इस तरह से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली पारी खत्म हुई। लेकिन 104 गेंदों का सामना करके जुरेल ने बताया कि उनमें टेस्ट मैच खेलने की काबिलियत है।

 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version