AUS vs IND: केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बचाई भारत की लाज, भारत ने बचाया फॉलोऑन
द गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने अच्छी पारियाँ खेली।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच (AUS vs IND) ब्रिसबेन के द गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 252/9 बना लिया था और वह 193 रनों से पीछे थे।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445/10 का स्कोर बनाया। उनकी ओर से ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने शानदार 70 रन जोड़े।
भारत के गेंदबाज पहली पारी में उतने प्रभावशाली नहीं दिखे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और 28 ओवरों में 76 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा, मोहम्मद सिराज को 2, आकाश दीप और नीतिश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। रविंद्र जडेजा को 23 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में बचाई भारत की लाज

445/10 स्कोर के जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 74 के स्कोर पर 5 विकेट गँवा दिए। लेकिन उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। फिर जडेजा ने रेड्डी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की।
पहली पारी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में भारत की लाज बताई। जहाँ एक ओर पारी की शुरुआत करने उतरे राहुल ने 84 रन बनाए, तो वहीं दूसरी ओर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए खड़ी की मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। उनकी ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4, मिशेल स्टार्क ने 3 और जोश हैजलवुड एवं नाथन लॉयन ने 1-1 विकेट चटकाए।
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया

पहली पारी में भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने थे। भारतीय टीम 213 के स्कोर पर 9 विकेट गँवा चुकी थी और उन्हें फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की दरकार थी। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अंतिम विकेट के लिए 39* रनों की साझेदारी करके फॉलोऑन बचाया और भारत को एक और मुश्किल से निकाला।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।