PKL 2024: प्लेऑफ में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी दबंग दिल्ली, रच दिया इतिहास
दबंग दिल्ली सोमवार को बंगाल वारियर्ज को हराकर PKL 2024 के प्लेऑफ में पहुँच चुकी है।

PKL 2024 में सोमवार को बंगाल वारियर्ज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Dabang Delhi KC को 47-25 से जीत हासिल हुई और उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दबंग दिल्ली केसी अब हरियाणा स्टीलर्स के बाद प्रो कबड्डी लीग 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है।
दरअसल, दबंग दिल्ली पिछले लगातार छह सीजन से प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है। उनके अलावा कोई भी टीम पिछले छह सीजन में यह कारनामा नहीं कर सकी है।
दिल्ली ने छठे सीजन में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद वह सातवें सीजन में उपविजेता रहे और आठवें सीजन में ट्रॉफी भी जीती। इसके अलावा, वह नौवें और दसवें सीजन में भी प्लेऑफ में पहुँचे, लेकिन जीत नहीं दर्ज कर सके।
देश की राजधानी की टीम अब तक 20 मैचों में से 11 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है और 77 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वह अपने बाकी बचे हुए मैचों में जीत हासिल करके अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह पक्की रखना चाहेगी, ताकि वह सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके।
Dabang Delhi KC ने बंगाल वारियर्ज को दी करारी मात
सोमवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने बंगाल वारियर्ज को 47-25 के बड़े अंतर से करारी मात दी और प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई। वह न ही सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुए, बल्कि बंगाल को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।
बता दें कि, दिल्ली की टीम अब तक पिछले 13 मैचों में अजेय रही है, इसीलिए उनकी लय बरकरार है। इसी लय को दिखाते हुए उन्होंने बंगाल के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। उनकी ओर से कप्तान आशू मलिक और राइट कॉर्नर योगेश दहिया ने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
आशू ने सुपर 10 लगाते हुए 16 रेड प्वॉइंट्स हासिल किए, तो वहीं दूसरी ओर योगेश ने हाई फाइव लगाते हुए 9 टैकल प्वॉइंट्स लिए। दूसरी ओर, बंगाल वारियर्ज के लिए नितेश कुमार ने हाई फाइव लगाते हुए 5 टैकल प्वॉइंट्स हासिल किए, जबकि एस विश्वास ने 8 रेड प्वॉइंट्स लिए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।