Australia Playing XI for First T20I vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला जमैका के किंग्स्टन में 20 जुलाई को खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस मुकबले में मिचेल ओवेन को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया गया है।

मिचेल ओवेन का डेब्यू तय, मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते बाहर

ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को पहली बार मौका दिया गया है। वह 20 जुलाई को खेले जाने वाले मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे। वहीं मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट को प्रैक्टिस के दौरान साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया।

टीम में जेक फ्रेजर-मैकगर्क की भी वापसी हुई है। उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया था। फ्रेजर-मैकगर्क पहले मैच में खेलते नजर आएंगे।

कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसमें ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाजी तिकड़ी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के नाम शामिल हैं। कप्तान मिच मार्श ने कहा कि यह सीरीज उनके लिए आगामी साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मौका है।

मार्श ने cricket.com.au से बातचीत में कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हमेशा जीतने के इरादे से ही उतरते हैं। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम एक मजबूत संस्कृति के साथ खेलें। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि खिलाड़ी लचीलापन दिखाएं, टीम के साथ जुड़े रहें और किसी को भी खुद को साबित करने का दबाव न हो। हमारे पास एक मजबूत स्क्वॉड है और सभी को पूरा विश्वास है।”

ऐसे है सीरीज का शेड्यूल

पहला मुकाबला 20 जुलाई को जमैका के किंग्स्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच भी यहीं होगा। अंतिम तीन मैच सेंट किट्स के बासेटेरे में खेले जाएंगे। यह पूरी सीरीज दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

पहले टी20 इंटरनेशनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 के लिए जो टीम चुनी है, उसमें कप्तान मिच मार्श के साथ जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस और एडम जम्पा शामिल हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version