Freestyle Chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने से चूक गए हैं। इससे पहले अर्जुन ने शुरुआती दौर में विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन और क्वार्टर फाइनल में हिकारू नकामुरा को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद सेमीफाइनल के पहले गेम में अर्जुन के पास जीत का मौका था। लेकिन अरोनियन ने कठिन स्थिति में शानदार बचाव करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

फ्रीस्टाइल शतरंज खिताब से चूके एरिगेसी :-

भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम के खिताब को जीतने से चूक गए हैं।  इस बार वह फ्रीस्टाइल शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। इस अंतिम 4 के मैच में उनको अर्मेनिया मूल के अमेरिकी खिलाड़ी लेवोन अरोनियन के खिलाफ 0-2 की हार मिली है। इससे पहले शुरुआती राउंड में अर्जुन ने विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन और क्वार्टर फाइनल में हिकारू नकामुरा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
image source via getty images
इसके बाद फिर सेमीफाइनल के पहले गेम में अर्जुन के पास जीत का मौका था, लेकिन अरोनियन ने कठिन स्थिति में शानदार बचाव करते हुए इस मैच को जीत लिया था। इसके बाद फिर दूसरे गेम में अरोनियन को केवल ड्रॉ की जरूरत थी। उन्होंने शुरुआती चालों में मामूली बढ़त बनाई।
image source via getty images
तब यह दूसरा गेम ड्रा की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन जीत की तलाश में अर्जुन ने जोखिम उठाया जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद अब अरोनियन का फाइनल मैच अमेरिका के ही हंस मोके नीमन से होने वाला है। क्यूंकि उन्होंने भी दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन फैबियानो कारुआना को 2.5-1.5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

अर्जुन एरिगेसी की उपलब्धियां :-

chess
अर्जुन एरिगैसी एक भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जिन्होंने 2800 एलो रेटिंग अंक पार करके इतिहास रचा है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं, और वह विश्वनाथन आनंद के साथ इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं। दिसंबर 2024 की फिडे रेटिंग सूची में, एरिगैसी की रेटिंग 2801 है, जो उन्हें विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर रखती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version