Monday, July 7

अब विश्वकप का आगाज हुए हफ्ते भार से ज्यादा हो गया है। इस बार के विश्वकप में सबसे सफल टीम माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया का अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला है और इन दोनों ही मैचों में कंगारू टीम को हार का सामने करना पड़ा है। हांलाकि अब भी क्रिकेट जानकारों का मानना है कि ये टीम कभी भी वापसी करने का माद्दा रखती है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्वकप की सबसे सफल टीम है। ऐसे में उसका ये प्रदर्शन कई लोगों को रास नहीं आ रहा है। आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ या फिर पहले भी हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये खराब रिकॉर्ड

गौरतलब है कि इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दो मैच हार गई है। अगर सही मायनों में देखें तो ये टीम दो नहीं बल्कि अब विश्वकप के चार मुकाबले हार चुकी है। अगर बात बीते विश्वकप 2019 से करें तो उस साल इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। साल 2019 में पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी और उसके बाद इंग्लैंड के हाथों में ये टीम हार गई थी। ये ही कारण था कि उस विश्वकप से कंगारू टीम को बाहर का रास्ता देखने पड़ा था। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया लगातार विश्वकप के लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है। वैसे भी ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ कि ये टीम किसी भी विश्वकप के पहले दो मैच लगातार हारी हो। ज्ञात रहें कि यो वो ही टीम है जिसने लगातार 34 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन साल 2023 में इस टीम की हालत काफी खराब नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले गिल ने की प्रैक्टिस

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version