Monday, July 7

क्रिकेट की दुनिया में भारत-पाकिस्तान का मैच सबसे बड़ा माना जाता है। जब भी इस दोनों टीमों  के बीच मैच होता है तब पूरी दुनिया की नजर इन दोनों टीमों पर रहती है। इस दौरान कभी तकरार तो कभी प्यार वाली तस्वीरें भी हमें देखने को मिलती हैं। ऐसे ही इन दोनों टीमों के बीच एक शानदार याद को आज आपको बताने वाले हैं, जब पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम के साथ होली खेली।

किरण मोरे ने बोला हमला 

बात है साल 1986-87 की, जिस दौर में पाकिस्तान की टीम भारत आई हुई थी। भारत के बैंगलुरु में टेस्ट मैच का आयोजन चल रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि इस दौर में टेस्ट मैच के दौरान एक दिन का रेस्ट डे भी हुआ करता था। उस वक्त भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा था। इस मैच के तीसरे दिन रेस्ट डे था और पाकिस्तान के खिलाड़ी तीसरे दिन की सुबह अपने कमरों में थे। इनमें इमरान खान, वसीम अकरम, अब्दुल कादिर, रमीज राजा, जावेद मिंयादाद और सलीम मलीक जैसे खिलाड़ी थे। फिर क्या था, भारतीय टीम तो होली मना ही रही थी। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की टीम को भी नहीं छोड़ा। जैसे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे को पता चला कि पाकिस्तान के खिलाड़ी कमरे में हैं। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान की टीम को भी होली के रंगों से लाल कर दिया।

इस दौरान होलट के कर्मचारियों ने दोनों देशों के खिलाड़ियों के समझाया भी कि ये सब हरकतें ना करें। लेकिन भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों का उत्साह तो सातवे आसमान पर था। इसके बाद होटल प्रशासन ने 50,000 का जुर्माना लगा दिया। ये उस वक्त की एक बड़ी रकम थी

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का इनता गंदा हाल कभी नहीं हुआ, जो इस बार हो रहा है

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version