Saturday, July 12

Bangladesh May Snatch Hosting of Women’s T20 World Cup 2024, to Be Held in October

बांग्लादेश इस वक्त बुरी तरह से जल रहा है। देश में विवादित आरक्षण प्रणाली को ख़त्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर वहां से भागना पड़ा।

अब इन सब के बीच अक्टूबर महीने में बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है। हालाँकि,आईसीसी बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है। 

Bangladesh May Snatch Hosting of Women’s T20 World Cup 2024, to Be Held in October

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर ICC ने कहा: 

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( Women’s T20 World Cup 2024) का टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेली जानी है। लेकिन, इस वक्त बांग्लादेश में फैली अराजकता को देखकर हर किसी के मन में सवाल है कि क्या आईसीसी इन हालातों के बीच इतने बड़े इवेंट को बांग्लादेश में होने देगा।   

इस बीच आईसीसी के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि:

“आईसीसी के पास अपने सभी सदस्य देशों में एक स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी प्रणाली है। इस स्थिति पर काफी करीब से नजर रखी जा रही है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में अभी काफी समय है। ऐसे में इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा कि टूर्नामेंट को बांग्लादेश से स्थानांतरित किया जाएगा या नही”। 

क्यों मचा हुआ है बवाल

Bangladesh May Snatch Hosting of Women’s T20 World Cup 2024, to Be Held in October

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर कई दिनों से छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना उसपर ध्यान ना देकर नजरंदाज कर रहीं थीं। छात्रों की मांग थी कि मुक्ति संग्राम में विवादास्पद कोटा प्रणाली को खत्म कर दिया जाए। मगर सरकार उनकी यह बात सुन नही रही थी। अब सवाल उठता है कि आखिर यह मुक्ति संग्राम क्या है?

क्या है मुक्ति संग्राम ?

मुक्ति संग्राम यानि पाकिस्तान से जब 1971 में पश्चिम पाकिस्तान से बांग्लादेश का निर्माण हुआ जिसे मुक्ति संग्राम कहा जाता है। मुक्ति संग्राम में लोगों के परिवारों को नौकरियों में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी।

Bangladesh May Snatch Hosting of Women’s T20 World Cup 2024, to Be Held in October

छात्र यह चाहते हैं कि इस रिजर्वेशन को खत्म कर दिया जाए बाद में छात्रों की मांग पर इसे समाप्त भी कर दिया गया था। मगर हाईकोर्ट ने इसे बहाल कर दिया जिसके बाद छात्रों द्वारा विरोध तेज हो गया।

प्रदर्शन को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया कि इसे 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी छात्र प्रदर्शन करने से रुक नही रहें हैं।  

यह भी पढ़ें:- Paris Olympic 2024: मनु भाकर को चुना गया ध्वजवाहक, पेरिस ओलंपिक में रहा है शानदार प्रदर्शन

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version