Wednesday, July 16

BCCI Announced India A Squad For Australia Tour 2024: बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A की 15-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है। बता दें कि, इंडिया A को 31 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और इंडिया सीनियर टीम के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना है।

गौरतलब हो कि, इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में और दूसरा मुकाबला 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके अलावा, इंडिया A और इंडिया सीनियर टीम के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

लंबे समय बाद Ishan Kishan की इंडिया A में हुई वापसी

Ishan Kishan – India A Squad For Australia Tour 2024

लंबे समय से बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान (Ishan Kishan) की लंबे समय बाद इंडिया A टीम में वापसी हुई है। वह इससे पहले इंडिया सीनियर टीम में लगातार जगह बना चुके थे, लेकिन बोर्ड के आदेशों की अवहेलना करने के चलते उन पर कार्यवाही की गई और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि, घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें इंडिया A टीम में जगह मिली है, जहां से उनके सीनियर टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुल सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ के डिप्टी होंगे अभिमन्यु ईश्वरन

Abhimanyu Easwaran – India A Squad For Australia Tour 2024

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को इंडिया A टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का डिप्टी बनाया गया है। बता दें कि, ईश्वरन भी कई मैचों में इंडिया A की कप्तानी कर चुके हैं और घरेलू स्तर पर बंगाल की रणजी टीम की कप्तानी भी करते हैं। हालांकि, गायकवाड़ को उनके अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव के चलते वरीयता दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित 15-सदस्यीय टीम में आंध्र के ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को भी जगह दी गई हैं, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उनके अलावा, साईं सुदर्शन, देवदत्त पादिक्कल और नवदीप सैनी जैसे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी भी इंडिया A टीम में चयनित हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A टीम (India A Squad For Australia Tour 2024)

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतिश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version