सिडनी टेस्ट के निर्णायक मोड़ पर इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा, जब कप्तान Ben Stokes ग्रोइन इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए।
एशेज 2025-26 के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सिडनी में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले ही मैच और सीरीज हाथ से निकलती दिख रही थी और अब कप्तान की चोट ने हालात और गंभीर बना दिए हैं।
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को तब झटका लगा, जब कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। यह चोट ऐसे समय आई, जब इंग्लैंड पहले ही सीरीज में पिछड़ चुका है और वापसी की उम्मीदें बेहद कम नजर आ रही हैं।
सिडनी टेस्ट में कैसे चोटिल हुए बेन स्टोक्स
सिडनी टेस्ट के चौथे दिन स्टोक्स ने सिर्फ 10 गेंदें फेंकी थीं, तभी उन्हें ग्रोइन में परेशानी महसूस हुई। इसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी पूरी करने से तीन विकेट दूर था। स्टोक्स इसके बाद दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं आए, हालांकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा देर नहीं खेलने दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी रात के स्कोर में सिर्फ 32 रन जोड़े और 567 रन पर ऑल आउट हो गई। यह इंग्लैंड के लिए किसी एक पारी में अब तक की सबसे लंबी गेंदबाजी रही, जिसमें टीम ने कुल 133.5 ओवर फेंके।
भारी वर्कलोड का असर
पूरी एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स पर भारी जिम्मेदारी रही। उन्होंने इस सीरीज में 100 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की, जो इंग्लैंड की ओर से दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा है। उनसे ज्यादा ओवर सिर्फ ब्रायडन कार्स ने फेंके, जिन्होंने 130 से अधिक ओवर डाले।
गेंदबाजी के साथ साथ स्टोक्स पर बल्लेबाजी और कप्तानी की भी पूरी जिम्मेदारी थी। इस भारी वर्कलोड का असर आखिरकार उनके शरीर पर पड़ा और सिडनी टेस्ट में वह चोटिल हो गए।
सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन
बेन स्टोक्स ने इस एशेज सीरीज में कुल 15 विकेट लिए। यह इंग्लैंड की ओर से संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके बराबर विकेट जोश टंग ने भी लिए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 22 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। हालांकि, व्यक्तिगत प्रदर्शन के बावजूद स्टोक्स इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी दिलाने में सफल नहीं हो सके।
इंग्लैंड की मुश्किल स्थिति
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 183 रन की पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई। टीम ने सिर्फ 4 रन पर जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बेन डकेट और जैकब बेथेल ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े।
पहली पारी में 160 रन बनाने वाले जो रूट दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन ही बना सके। हैरी ब्रूक और बेथेल ने चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़े, लेकिन ब्रूक के आउट होते ही इंग्लैंड फिर से बिखर गया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 302/8 था और टीम 119 रन की बढ़त पर थी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बयान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। बोर्ड के अनुसार बेन स्टोक्स के दाहिने एडडक्टर में परेशानी है और फिलहाल उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है। बोर्ड ने कहा है कि आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट दी जाएगी।
सीरीज हार की कगार पर इंग्लैंड
इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 1-3 से पीछे चल रहा है और सिडनी टेस्ट में हार की स्थिति में उसे एशेज 1-4 से गंवानी पड़ सकती है। कप्तान की चोट और बल्लेबाजी में लगातार गिरावट ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि इंग्लैंड आखिरी दिन कितना संघर्ष कर पाता है और बेन स्टोक्स की चोट कितनी गंभीर साबित होती है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







